अमित शाह बोले-गुजरात का विकास गुजराती बताएं, राहुल बाबा अमेठी का दिखाएं

लखनऊ/अमेठी: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच इन दिनों आर-पार की लड़ाई जारी है। राहुल जहां गुजरात में घूम-घूमकर केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की बीजेपी पर तीखे हमले कर रही है, तो वहीं अब बीजेपी ने भी राहुल को उन्हीं के घर में घेरने की रणनीति बनाई है। इसी के तहत आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अमेठी पहुंचे और राहुल तथा गांधी परिवार पर एक के बाद एक हमले किए।
साल 2019 लोकसभा चुनावों के मद्देनजर इसे बीजेपी की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। अमित शाह कांग्रेस की इस ‘पुश्तैनी सीट’ को अपने पाले में करने का मन बना चुके हैं। इससे पहले स्मृति ईरानी सोमवार को ही अमेठी पहुंच चुकी थीं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर कई तीखे वार किए।
चुनाव के वक्त आती है अमेठी की याद
मंच पर आए अमित शाह ने अपने संबोधन में यूपी विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दिलाने के लिए शुक्रिया किया। उन्होंने कहा, कांग्रेस वालों को तभी अमेठी की याद आती है जब आगे चुनाव होता है। राहुल गांधी को उन्हीं के घर में घेरते हुए अमित शाह ने कहा, राहुल बाबा को हमसे तीन साल के काम का हिसाब मांगने का हक़ नहीं है। शहजादे बताएं उनकी तीन पीढ़ियों ने देश के लिए क्या किया?
…तो घट गया गुजरात में पेट्रोल-डीजल पर VAT, अब मिलेगा सिर्फ इतने दाम में
पहले वो तो बताएं अमेठी के लिए क्या किया?
शाह ने कहा, राहुल गांधी लगातार गुजरात की यात्रा कर रहे हैं। वहां के विकास पर सवाल कर रहे हैं। राहुल बाबा, वहां की जनता से पूछे कि बीजेपी की सरकार ने उनके लिए क्या किया। पहले वो तो बताएं कि उन्होंने अमेठी के लिए क्या किया? दूसरों से सवाल पूछना आसान है। राहुल जी को तो अपनी तीन पीढ़ियों से सवाल पूछना क्यों नहीं याद आता।
हमने अमेठी को कभी नहीं छोड़ा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, मोदी जी अगुआई में देश ने विकास किया। बीते 3 सालों में हमने सभी के लिए काम किया। हर घर में बिजली पहुंचायी। हमने अमेठी को कभी नहीं छोड़ा। जब भी मौका मिला यहां के लिए काम किया। हमारी सरकार ने 106 योजनाएं शुरू की। शाह ने पूछा, राहुल बताएं उन्होंने अमेठी के लिए क्या किया? अमेठी का तो बंटाधार कर दिया।





