रात्रिभोज में बोले अमित शाह, कहा- सिरदर्द है पाक वैसा ही होगा इलाज
भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भोपाल प्रवास के दूसरे दिन प्रबुद्ध नागरिकों के साथ रात्रिभोज किया। इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पाकिस्तान सिरदर्द है और उसका वैसा ही इलाज होगा।
ममता बोली- पीएम मोदी से नहीं शाह के दौरे से लगता है डर…!
इसी तरह उन्होंने चीन के साथ चल रहे तनाव को लेकर कहा कि उनका काम करने का तरीका अलग है। हम लोकत्रंत हैं। गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) को लेकर उन्होंने कहा कि अब गुणवत्ता और कीमत को लेकर प्रतिस्पर्धा करनी होगी। सरकार प्रोत्साहन देने का काम कर रही है।
राजधानी के एक होटल में हुए रात्रिभोज में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष की मंशा प्रबुद्ध नागरिकों से मिलने की थी। सूत्रों के मुताबिक इस अनौपचारिक मुलाकात का कोई एजेंडे नहीं था। इसमें शाह से जितने भी मुद्दे उठे, उन्होंने सबका बेबाकी से जवाब दिया।
पाकिस्तान का भारत के लिए सिरदर्द होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उसका वैसा ही इलाज होगा। चीन के भारत को घेरने की कोशिशों पर कहा कि उसके कामकाज का तरीका अलग है। हम लोकतंत्र हैं। जीएसटी को लेकर कहा कि व्यापार तो व्यापार की तरह होगा। गुणवत्ता और कीमत को लेकर प्रतिस्पर्धा करनी होगी। हम प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहन देंगे।
ज्ञान विज्ञान के लिए भाषा के दरवाजे खोलने और राज्य की भाषाओं को राजभाषा का दर्जा देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में हिन्दी को लेकर थोड़ी दिक्कत है। बाकी पूरे देश में लोग हिन्दी को समझ रहे हैं।