अमित शाह का ऑडियो हुआ लीक, पहले चरण की वोटिंग से पहले जाटों से की मुलाकात

मेरठ. यूपी विधानसभा चुनाव 2017 को लेकर शनिवार की सुबह पहले चरण की वोटिंग जारी हो चुकी है। पहले चरण के अंतर्गत पश्चिमी यूपी के 15 जिलों में 73 सीटों पर वोटिंग की जाएगी। इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 8 फरवरी को जाटों से बात करने के लिए मेरठ पहुंचे थे।अमित शाह का ऑडियो हुआ लीकअमित शाह का ऑडियो हुआ लीक, पहले चरण की वोटिंग से पहले जाटों से की मुलाकातयहां उन्‍होंने जाटों का वोट हासिल करने के लिए कुछ उनके सामने इतिहास को दोहराना शुरू किया। अमित शाह का ये ऑडियो लीक हो गया है। अमित शाह का लीक ऑडियो सुनाने जा रहा है…
[youtube youtubeurl=”mHGPec4TdEc” ][/youtube]
जाटों को पूरा समर्थन देंगे: अमित शाह
अमित शाह ने जाटों के नेताओं से बात करते हुए कहा कि बिरादरी के लोगों का बीजेपी ने हमेशा भला किया है। अमित शाह ने कहा कि बीजेपी और जाट बिरादरी का इतिहास 600 साल पुराना है। जिन राज्‍यों में बीजेपी की सरकार है, वहां जाटों के लिए अच्‍छा काम किया है। अमित शाह ने लोगों से यह भी कहा कि वो भरोसा करने के लिए लायक व्‍यक्ति हैं। 
 
बीजेपी हार गई तो सपा सत्‍ता में आ जाएगी
अमित शाह ने जाटों से करबद्ध निवेदन करते हुए कहा कि जो भी निर्णय लीजिएगा, बहुत सोच-समझकर लीजिएगा। ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्‍योंकि यदि बीजेपी हार गई तो निश्चित है कि यूपी में समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार आएगी। अगर सपा सत्‍ता में आई तो आप सभी भाइयों को पता है क्‍या होगा। इसी बीच भीड़ में से आवाज आती है…’मुजफ्फरनगर दंगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button