अमरिकी संसद के पास फायरिंग, हमलावर गिरफ्तार

us-capital-1459222342एजेन्सी/वाशिंगटन

अमरीका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में संसद भवन के अतिथि केन्द्र के पास सोमवार को संसद के एक अधिकारी को गोली मार दी गई। पुलिस ने बताया कि हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है। ईस्टर के अवकाश की वजह से संसद का सत्र नहीं चल रहा था, सभी सांसद अपने क्षेत्रों में थे।

इस दौरान व्हाइट हाउस की सुरक्षा भी कुछ देर के लिए सख्त की गई, लेकिन उसे जल्दी ही सामान्य कर दिया गया। जिस पुलिस अधिकारी को गोली लगी है, उसकी हालत गंभीर नहीं है। कर्मचारियों, संवाददाताओं और अन्य लोगों को यथा स्थान पर रुकने को कहा गया और उन्हें अपने कार्यालयों से निकलने से मना कर दिया गया।

घटना के तुरंत बाद सशस्त्र पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया। ईस्टर अवकाश और चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल के कारण वहां पर्यटकों की खासी संख्या थी। जिस जगह यह घटना घटी है वह कैपिटल हिल अमेरिकी राजधानी का सबसे अहम स्थान है, जहां संसद भवन सहित कई महत्वपूर्ण सरकारी इमारतें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button