अमरनाथ यात्रा में लुधियाना का श्रद्धालु लापता, Z-Morh ग्लेशियर में कूदा

अमरनाथ यात्रा के दौरान लुधियाना निवासी सुरिंदर पाल अरोड़ा रेलपथरी के पास हाई एल्टीट्यूड सिकनेस के चलते जेड मोड़ ग्लेशियर में कूदकर लापता हो गया। उसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और अन्य एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

रेलपथरी में लापता अमरनाथ यात्री का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर खोज अभियान चलाया गया है। अमरनाथ यात्रा के दौरान लापता हुए तीर्थयात्री का पता लगाने के लिए स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) और सेना की टीमें युद्धस्तर पर जुटी हुई हैं। खोज अभियान में डॉग स्क्वायड और अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है।

पता चला है कि लुधियाना निवासी सुरिंदर पाल अरोड़ा सात लोगों के साथ अमरनाथ यात्रा पर पर गया था। बीती रात लगभग 12:30 बजे बुरिमर्ग से रेलपथरी की ओर पहुंचने पर वह हाई ऐल्टीट्यूड बीमारी से ग्रस्त हो गया। वह अचानक अजीब व्यवहार करने लगा।

वह ऊपर-नीचे दौड़ने लगा और ठंडे पानी से नहाने लगा। बाद में वह जेड मोड़ ग्लेशियर के पास रेलिंग से कूद गया। पुलिस टीमों और कई माउंटेन रेस्क्यू टीमों ने समन्वित साझा खोज अभियान शुरू किया है। इसमें एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जेकेपी, सीआरपी, वीएचजीएस और अन्य एजेंसियां शामिल हैं। लापता व्यक्ति का पता लगाने के लिए ड्रोन सेवाओं का भी उपयोग किया जा रहा है। सुरिंदर पाल अरोड़ा का शव बरामद करने के लिए खोज अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button