अभी करें मिस्ड कॉल, सीएए के समर्थन के लिए बीजेपी ने जारी किया ये टोल फ्री नंबर
नई दिल्ली। देश भर में इस समय नागरिकता संशोधन कानून का जमकर विरोध किया जा रहा है। बीते साल दिसंबर महीने में ये प्रदर्शन काफी हिंसक रूप में भी नजर आया। यूपी से लेकर दिल्ली और असम से लेकर केरल तक हिंसा के बहुत सारे मामले सामने आए। वहीं अब इसको लेकर मोदी सरकार ने एक नया कदम उठाया है।
दरअसल बीजेपी ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में एक टोल फ्री नंबर जारी किया है। वहीं इसके साथ ही बीजेपी ने देशवाशियों ने यह अपील भी कि है कि अगर वे इस कानून के साथ हैं तो इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। बता दें कि बीजेपी ने मिस्ड कॉल देने के लिए 8866288662 नंबर जारी किया है।
वहीं इससे कुछ दिन पहले नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ केरल की विधानसभा में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया। यह प्रस्ताव विधानसभा से पास भी हो गया। जिसके बाद केरल के मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ भी हो जाए वे केरल में कोई डिटेंशन सेंटर बनने नहीं देंगे। हालांकि इसके बाद आज केरल के राज्यपाल ने इस प्रस्ताव को असंवैधानिक बताया।