अभी अभी: बसपा सुप्रीमो मायावती को हाइकोर्ट ने दिया बड़ा झटका…

मायावती को जमीन के घोटाले के आरोप में कोर्ट से नोटिस बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ,उनके भाई प्रभुदयाल व भतीजे  आनंद कुमारको इलाहाबाद हाईकोर्ट से नोटिस जारी हुई है। इनपर कृषि योग्य जमीन को आबादी की जमीन घोषित कराने का आरोप है।

अभी-अभी: आई बड़ी खबर खूनी हुआ यूपी का मतदान, चारो तरफ मचा हडकंपअभी अभी: कन्नौज में बोले पीएम मोदी, मुलायम के दुश्मनों से अखिलेश ने मिलाया हाथ

मायावती पर  गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर गाँव की कृषि योग्य 47433 वर्गमीटर जमीन को आबादी की जमीन घोषित करने का आरोप है। बादलपुर मायावती का गाँव है। कृषि की जमीन को आबादी की जमीन को घोषित कराकर करोडों के घोटाले का आरोप लगाते हुए इलाहाबाद हाइकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। यह याचिका संदीप भाटी नाम के व्यक्ति ने हाइकोर्ट में दायर की है।

याचिका पर इलाहाबाद हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीबी भोसले व न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने नोटिस जारी किया है।उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती व इनके परिजन प्रभुदयाल और आनंद कुमार तथा एसडीएम के खिलाफ कोर्ट ने नोटिस जारी किया है।

Back to top button