अभी -अभी पाक सेना ने किया सीमा पर गोलाबारी

पाकिस्तान सेना ने रविवार को नौशहरा के लाम सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन कर भारतीय सैन्य चौकियों के साथ रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया। भारतीय क्षेत्र में कोई नुकसान नहीं हुआ है।

अभी -अभी पाक सेना ने किया सीमा पर गोलाबारी

 

पाक सेना गोलाबारी की आड़ में आतंकवादियों के दल को भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करवाने का प्रयास कर रही थी। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से सीमा पार काफी तबाही हुई है।

अभी-अभी: टाइम्स ऑफ इंडिया की इमारत में लगी भयंकर आग, सब कुछ हुआ खाक

जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे पाक सेना ने लाम सेक्टर में गोलीबारी शुरू कर दी। पहले हल्के हथियारों का उपयोग किया गया। इसके बाद पाक सेना ने मोर्टार शेल दागने शुरू कर दिए।

भारतीय सेना के जवानों की जवाबी कार्रवाई में सीमा के उस पार के गांव खुरेटा में कई लोग घायल हुए हैं। पाक के सीमावर्ती गांवों में पाक सेना की कई एंबुलेंसों को आते हुए भी देखा गया है।

संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद सेना के जवान चौकस हैं। सेना के उधा अधिकारी भी पूरे हालात पर नजर रखे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि सीमा पार आतंकवादियों के कई दलों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ के लिए डेरा डाल रखा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button