अभी-अभी: इस कंपनी ने लॉन्च किया मात्र 299 रुपये में फोन, इस तरह खरीदें

संभव है कि आप इसपर विश्वास न करें पर ये सच है। मोबाइल बाजार में केवल 299 रुपये में मोबाइल फोन लॉन्च हुआ है। इस फोन के कंपनी का नाम है डीटल इंडिया।
हाल ही में डीटल इंडिया ने अपने सबसे सस्ते मोबाइल फोन डीटल डी-1 को लॉन्च किया है। इसमें कंपनी ने 1.44 इंच का डिस्प्ले दिया है। वहीं, यूजर फोन में केवल एक ही सिम लगा सकते हैं।
इसके अन्य फीचर्स में कंपनी ने 650 एमएएच की बैटरी दी है। बताया जा रहा है कि इस फोन की बैटरी 15 दिन के स्टैंडबाय पर चल सकती है। डीटल डी-1 में टॉर्च लाइट, फोनबुक, एफएम रेडियो, स्पीकर, वाइब्रेशन मोड भी दिया गया है।
ऐसे बुक करें फोन
-केवल 299 रुपये के डीटल डी-1 फोन को खरीदने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट detel india.com पर जाना होगा।
-इसके बाद साइट पर आपको 299 रुपये की कीमत का डीटल डी1 दिखाई देगा। वहां फोन खरीदने का ऑप्शन दिया गया है।
रिलायंस जियो भी लॉन्च कर चुका है सस्ता फोन
रिलायंस जियो ने जुलाई महीने में जियो का 4जी फीचर फोन लॉन्च किया था। ग्राहक इस फोन की बुकिंग 24 अगस्त से करा सकते हैं। फोन सभी भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। जियो फोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आ रहा है। बता दें कि जियो फीचर फोन की इफेक्टिव कीमत 0 रुपये रखी गई है लेकिन आपको 1,500 रुपये जमा करने होंगे। यदि व्यक्ति तीन साल बाद फोन को वापस करता है तो उसे 1500 रुपये वापस मिल जाएंगे।