अभी-अभी: iPhone X से भरा ट्रक चोरी, चारों तरफ मचा हडकंप

एक ओर जहां iPhone X के लिए शुक्रवार को दुनिया के 50 देशों में लोग घंटों लाइन में लगे रहे, वहीं आईफोन X से भरा एक ट्रक चोरी हो गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक में 300 से ज्यादाiPhone X थे जिनकी कीमत 23 लाख रुपये से अधिक है।

पुलिस ने चोरों के स्क्रैच जारी किए हैं और उनकी तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस ने बताया कि चोर पहले से ही ट्रक को ट्रैक कर रहे थे। उन्हें अच्छी तरह से मालूम था ट्रक में आईफोन x है। बता दें कि अमेरिका में आईफोन x की शुरुआती कीमत $999 यानी करीब 64,639 रुपये है।