अभी अभी: 7 बड़े बम धमाको से दहला यह शहर, चारो तरफ़ बिछ गयी लाशे

पाकिस्तान के शहर कराची में एक प्रोटेस्ट रैली के दौरान बम धमाका हो गया जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में लाहौर के डीआईजी भी शामिल हैं। इस ब्लास्ट में 60 लोग घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्वांचल एसेंबली के पास कुछ लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे थे जिस समय तेज धमाका हुए। डॉन के मुताबिक, पहले से ही हमले का अलर्ट जारी किया गया था।पाकिस्तान से धमाके की खबरें आती रहती हैं। 2017 में अभी 2 महीने भी नहीं बीते हैं और पाकिस्तान में बम ब्लास्ट से लगभग 35 लोगों की मौत हो चुकी है और दो सौ से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अगर पिछले छह महीनों में हुए बम धमाके की बात करें तो ब्लास्ट की वजह से सैकड़ों जाने गई हैं और इतने ही लोग घायल भी हुए हैं।

साउथ एशिया टेररिज्म पोर्टल के मुताबिक, साल 2016 में आतंकी हमलों में पाकिस्तान के लगभग 612 नागरिकों और 293 सुरक्षा कर्मियों की मौत हुई है। इस आंकड़े के मुताबिक, 2016 में लगभग 1803 आतंकी भी मारे गए हैं।इस पोर्टल के मुताबिक, 2003 से लेकर 2017 तक आतंकी हमलों में 21,527 लोगों की मौत हुए है। इसके अलावा इन हमलों में 6674 सुरक्षा कर्मी और 33,363 आतंकी भी मारे गए हैं।

7 अगस्त 2016: क्वेटा के सिविल हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में एक सुसाइड बॉम्बर ने खुद को उड़ा लिया। इस धमाके में लगभग 70 लोगों की मौत हुए जबकि दर्जनों घायल हुए। इसकी जिम्मेदारी तहरी-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली।
1 सितंबर 2016: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में एक तालिबानी बॉम्बर ने खुद को बम से उड़ा लिया। इस धमाके में 13 लोगों की मौत हुई जबकि 54 घायल हो गए।
16 सितंबर 2016: पाकिस्तान की एक मस्जिद में एक तालिबानी सुसाइड बॉम्बर ने खुद को उड़ा लिया जिससे 36 लोगों की मौत हो गई। यह ब्लास्ट जुमे की नमाज के दौरान किया गया।
17 अक्टूबर 2017: पाकिस्तान के लियाकदाबाद इलाके में हुए एक ग्रेनेड ब्लास्ट में एक बच्चे की मौत हो गई। इस धमाके में लगभग 20 लोग घायल हो गए।
2 जनवरी 2017: पाकिस्तान के बलुचिस्तान इलाके में रोड के किनारे हुए बम धमाके में छह लोग घायल हो गए।
21 जनवरी 2017: पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर के करीब धमाके की वजह 25 लोग मारे गए जबकि 87 घायल हो गए।
 .
Back to top button