अभिषेक शर्मा के बाद रिंकू सिंह ने की कीवियों की कुटाई, भारत ने जीत के साथ किया सीरीज का आगाज

 वनडे सीरीज में हारने के बाद नागपुर में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले की भारतीय टीम ने तूफानी अंदाज में शुरुआत की। बेखौफ अंदाज में जिस तरह से भारतीय टीम खेली, उसने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। अभिषेक शर्मा (84), रिंकू सिंह (44) और हार्दिक पांड्या (25) ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए भारत को 7 विकेट पर 238 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

यह न्यूजीलैंड के विरुद्ध टी-20 में उसका सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले भारत ने 2023 में अहमदाबाद में 234 रन बनाए थे। 239 रन चेज करने कीवी टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी। ऐसे में भारत ने 48 रन से इस मुकाबले को जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा।

अभिषेक ने मचाई हलचल

दुनिया के नंबर एक टी-20 बल्लेबाज अभिषेक ने कीवी टीम के गेंदबाजों को बेबस कर दिया और फील्‍डर्स को सिर्फ दर्शक बना कर रख दिया। अभिषेक की इस तूफानी पारी में आठ छक्के और पांच चौके शामिल रहे। उनके आक्रामक अंदाज ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (32) को भी खुलकर खेलने का मौका दिया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए महज 47 गेंदों में 99 रनों की साझेदारी हुई, जिसने भारत की पारी को मजबूत आधार दिया।

T20Is में सबसे ज्‍यादा सिक्‍स लगाने वाले भारतीय

रोहित शर्मा: 205
सूर्यकुमार यादव: 155
विराट कोहली: 124
हार्दिक पांड्या: 106
केएल राहुल: 99
अभिषेक शर्मा: 81
युवराज सिंह: 74

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button