अब हरियाणा में मिली 23 गायों की खाल, तीन के खिलाफ गौहत्या का केस दर्ज

mewatrade01_1445242051मेवात। मेवात के पुन्हाना क्षेत्र के गांव में लुहिंगा कलां में सोमवार सुबह 4 बजे पांच जिलों की पुलिस टीम ने छापा मारकर 200 से ज्यादा चोरी के वाहन और 23 गायों की खाल बरामद की है। पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन पुन्हाना थाने में तीन के खिलाफ गौहत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि सर्च अभियान को पुलिस के 500 जवानों ने अंजाम दिया और इस दौरान पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
 
दो दिन से कोशिशों में जुटी थी पुलिस
आईजी ममता सिंह ने बताया कि लुहिंगा कलां गांव में चोरी के वाहनों के एवज में लंबे समय से फिरौती लेने का गोरखधंधा चल रहे होने की गुप्त सूचना मिली थी। दो दिन के बाद पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू किया, जिसमें सोमवार सुबह कामयाबी मिली।
 
मोटरसाइकिल, जीप, ट्रैक्टर, कारें भी हुई बरामद
गुड़गांव, मेवात, फरीदाबाद, पलवल और रेवाड़ी पुलिस की संयुक्त टीम ने सहायक पुलिस कप्तान दीपक गहलावत और चार डीएसपी के नेतृत्व में 500 जवानों द्वारा चलाए गए विशेष सर्च अभियान में गाय की 23 खाल, 200 से ज्यादा मोटरसाइकिल, दो बोलेरो जीप, एक महिंद्रा पिकअप, एक वैगन-आर और एक ट्रैक्टर बरामद की गई हैं।
 
 
पुलिस जांच जारी
आईजी ममता सिंह ने बताया कि तीन अज्ञात के खिलाफ गौकुशी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही सुबह से थाने में पुलिस के अधिकारी और जवान वाहनों की सूची बनाने में जुटे हुए थे। इसके अलावा तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है। गहराई से जांच के बाद ही और जानकारी दी जा सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button