अब मंगल पर भी ‘भारतीय’ करेंगे दंगल, आप भी कर सकते हैं मंगल की सैर

नासा की ओर से मंगल ग्रह पर साल 2018 में  एक फ्लाइट रवाना की जाएगी और इस सफर के लिए आम लोगों को भी निमंत्रण भेजा गया है। चौंका देने वाली बात है कि करीब सवा लाख भारतीयों ने मंगल ग्रह पर जाने की इच्छा जताई है।

जानिए कितने भारतीय जायेंगे मंगल ग्रह पर ?

आपको बता दे कि मंगल ग्रह पर जाने के लिए तक़रीबन 1 लाख 38 हजार 899 लोगों ने अपने फ्लाइट की टिकट बुक करवाई है| इन सभी लोगों ने अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के ‘इनसाइट मिशन’ के तहत अपना रजिस्ट्रेशन कराया है|

अब मंगल पर भी ‘भारतीय’ करेंगे दंगल, आप भी कर सकते हैं मंगल की सैर

प्राप्त खबरों के अनुसार नासा का इनसाइट मिशन 5 मई 2018 को शुरू होगा| जिन लोगों ने मंगल पर जाने के लिए बुकिंग कराई है,उन्हें नासा की तरफ से ऑनलाइन बोर्डिंग पास दिया जाएगा|आपको बता दे कि मगल गृह को रेड प्लैनेट भी कहते हैं|आपकों जानकार ये हैरानी होगी की मंगल ग्रह पर जाने के लिए दुनियाभर के लोग उत्साहित हैं|

सूत्रों की माने तो मंगल ग्रह पर जाने वालों में सबसे अधिक अमेरिकी हैं| स्पेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक लिस्ट में अमेरिका का सबसे ऊपर होना लाजमी है, क्योंकि ये नासा का मिशन है। वहीं चीन के बाद भारत का नंबर आना चौंकाने वाला है।

क्या सुविधाएँ होंगी मंगल गृह पर जानेवालों के लिए 

अब मंगल पर भी ‘भारतीय’ करेंगे दंगल, आप भी कर सकते हैं मंगल की सैर

जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, उनका नाम सिलिकॉन वेफर माइक्रोचिप पर इलेक्ट्रॉन बीम के जरिए लिखा जाएगा| नाम के अक्षर इंसानी बाल के एक हजारवें हिस्से से भी पतले होंगे| जो लोग मंगल पर जाएंगे, उनके शरीर पर इस चिप को लगा दिया जाएगा|

नासा के मुताबिक, मंगल पर जाने के लिए दुनियाभर से 24 लाख 29 हजार 807 एप्लिकेशन मिले थे इनमें ग्लोबल लिस्ट में भारत तीसरे नंबर पर है लिस्ट में पहला नाम अमेरिका का है. यहां से 6 लाख 76 हजार 773 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है वहीं, चीन ने 2 लाख 62 हजार 752 लोगों ने बुकिंग कराई है

सूत्रों की माने तो मंगल ग्रह पर जाने वालों में सबसे अधिक अमेरिकी हैं| स्पेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक लिस्ट में अमेरिका का सबसे ऊपर होना लाजमी है, क्योंकि ये नासा का मिशन है। वहीं चीन के बाद भारत का नंबर आना चौंकाने वाला है।

मंगल गृह पर जाने के लिए कितने एप्लीकेशन ?

अब मंगल पर भी ‘भारतीय’ करेंगे दंगल, आप भी कर सकते हैं मंगल की सैर नासा के मुताबिक मंगल पर जाने के लिए फाइनल किए गए नामों को एक सिलिकॉन माइक्रोचिप पर इलेक्ट्रोन माइक्रोबिम के जरिए लिखा जाएगा। नासा ने कहा कि जिन लोगों ने मंगल पर जाने के लिए अपना नाम भेजा है उन्हें ऑनलाइन ही बॉर्डिंग पास दिए जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नासा के पास करीब दो करोड़ 42 लाख नाम आए हैं। दिलचस्प बात है कि मंगल पर जाने वाले देशों की लिस्ट में भारत तीसरे नंबर पर रहा, जबिक पहले पर अमेरिका और दूसरे पर चीन रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक अमेरिका की ओर से 6,76,773 और चीन की ओर से 2,62,752 लोगों के नाम नासा के पास आए हैं।

अब मंगल पर भी ‘भारतीय’ करेंगे दंगल, आप भी कर सकते हैं मंगल की सैर नासा की ओर से 2018 में मंगल ग्रह पर जाने वाली फ्लाइट के लिए 1,38,899 भारतीयों ने टिकट बुकिंग के लिए आवेदन भेजा हैं|आपको बता दे कि 5 मई को निकलने वाली फ्लाइट 26 नवंबर 2018 को मंगल पर पहुंचेगी और ये करीब 720 दिन का मिशन है।

 
Back to top button