अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ महंगा, 6 गुना बढ़ी फीस

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना और वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराना अब महंगा हो गया है। परिवहन विभाग ने नए साल से ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सहित ड्राइविंग स्कूल खोलने की फीस में कई गुना इजाफा कर दिया है।

अब तक जिस स्थाई डाइविंग लाइसेंस के लिए करीब 300 रुपए खर्चने पड़ते थे उसके लिए अब 700 रुपए तक खर्च करने होंगे। लाइसेंस रिन्युवल की फीस के लिए जहां 250 रुपए चुकाने पड़ते थे अब 400 रुपए तक लगेंगे।

यही नहीं अगर आप ड्रायविंग लाइसेंस के लिए होने वाले टेस्‍ट में फेल हो गए हैं तो उसके लिए भी आपको अब 50 रुपए की बजाय 300 रुपए देना होंगे। फीस की नई दरें 31 दिसम्बर से लागू भी कर दी गई हैं।

किसके लिए कितनी चुकानी होगी फीस

लाइसेंस – पहले – अब

लर्निंग – 70 – 250

स्थाई – 250 – 700

अन्तरराष्ट्रीय – 500 -1000

कमर्शियल – 380 -500

रिन्युवल – 250 – 400

(इसमें स्मार्ट कार्ड के 200 रुपए शामिल हैं)

रजिस्ट्रेशन – पहले – अब

बाइक – 300 – 500

कार – 500 – 800

ड्राइविंग स्कूल खोलना भी कई गुना महंगा

ड्राइविंग स्कूल खोलने के लिए पहले जहां 1000 लगते थे, अब 10 हजार चुकाने होंगे। स्कूल का रजिस्ट्रेशन कराने 1500 की जगह अब 5 हजार रुपए खर्च करने होंगे।

 

Back to top button