अब कहां हैं Love Story की पिंकी? प्यार के चक्कर में फिसला करियर

साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म लव स्टोरी उस दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी। जब वह सिनेमा में आईं तो अपनी अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लिया था। मगर फिर एक रोज उन्होंने एक्टिंग से किनारा कर लिया। आज वह कहां और क्या कर रही हैं चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।

जब पहली फिल्म हिट होती है तो सितारों की किस्मत चमक जाती है। फिल्मों के ऑफर मिलने लगते हैं, प्रोड्यूसर्स-डायरेक्टर्स की लाइन लग जाती है। मगर कुछ अभिनेत्रियों या अभिनेताओं के साथ ऐसा नहीं है। पहली फिल्म सुपरहिट होने के बावजूद कई सेलिब्रिटीज गुमनाम हो जाते हैं। एक अदाकारा भी कुछ ऐसी ही थीं।

वो अदाकारा हैं विजयता पंडित । वह जिस परिवार से आती थीं, वहां संगीत के कई महारथ थे। उनके चाचा पंडित जसराज जाने-माने वोकलिस्ट थे। प्लेबैक सिंगर और एक्ट्रेस रहीं सुलक्षना पंडित उनकी बड़ी बहन थीं। जतिन पंडित और ललित पंडित जिन्हें जतिन-ललित नाम से जाना जाता है, वो विजयता के भाई थे जिन्होंने बतौर म्यूजिक डायरेक्टर अपना करियर बनाया।

पहली हिट फिल्म से बन गई थीं सेंसेशन
संगीत से जुड़े परिवार से ताल्लुक रखने के चलते विजयता पंडित का भी संगीत से लगाव था। मगर उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर शुरू किया। दिग्गज अभिनेता राजेंद्र कुमार अपने बेटे कुमार गौरव को लॉन्च करने के लिए एक फिल्म बना रहे थे जिसका नाम था लव स्टोरी ।

राजेंद्र कुमार ने कुमार गौरव के अपोजिट विजयता पंडित को कास्ट किया। फिल्म 1981 में सिनेमाघरों में उतरी और फिल्म की कहानी के साथ-साथ विजयता-गौरव की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री भी छा गई। यह फिल्म उस साल की ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। दोनों रातोंरात सेंसेशन बन गए थे।

राजेंद्र कुमार के चलते हाथ से गईं फिल्में
यूं तो लव स्टोरी के इतने बड़े हिट होने के बाद विजयता पंडित के पास फिल्मों की लाइन लग जाती, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इसकी वजह कुमार गौरव के साथ उनका रिश्ता था। लव स्टोरी की शूटिंग के दौरान विजयता और गौरव को सचमुच प्यार हो गया था। दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन राजेंद्र उनके रिश्ते से खुश नहीं थे। एक इंटरव्यू में विजयता ने बताया था कि राजेंद्र उन्हें फिल्म से हटवा रहे थे।

लेहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में विजयता पंडित ने कहा था, “राजेंद्र जी मुझे फिल्मों से हटवा रहे थे। उन्होंने मुझे बंटी (कुमार गौरव) के साथ काम नहीं करने दिया। सभी निर्माता कहते थे कि वे बंटी और मुझे कास्ट करना चाहते हैं। यह एक हिट जोड़ी है लेकिन राजेंद्र जी कहते थे, ‘हीरोइन से पिक्चर नहीं बनती है, वह हीरो की वजह से हिट होती है।’ वह पूनम ढिल्लों, पद्मिनी कोल्हापुरी और रति अग्निहोत्री जैसी दूसरी अभिनेत्रियों का सुझाव देते थे।”

एक्टिंग छोड़ क्या कर रही हैं विजयता पंडित?
राजेंद्र कुमार नहीं चाहते थे कि कुमार गौरव विजयता से शादी करें और आखिरकार वही हुआ। संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त के साथ गौरव की शादी हुई और विजयता ने 1990 में आदेश श्रीवास्तव से शादी कर ली। उनके दो बच्चे हैं। आदेश से शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग को क्विट कर संगीत में एंट्री की। आज वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और भजन गाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button