अब इस नाम से जानी जाएगी अजमेर-जम्मूतवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, प्रसिद्ध तीर्थस्थल पर रखा नया नाम

रेल यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। अजमेर और जम्मूतवी के बीच चलने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का नाम अब बदल दिया गया है। रेलवे बोर्ड ने ट्रेन संख्या 12413/12414 अजमेर-जम्मूतवी-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का नाम बदलकर गलता धाम पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस करने की औपचारिक मंजूरी दे दी है। यह जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी द्वारा दी गई।
उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा यह नाम परिवर्तन तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। अब इस ट्रेन को आधिकारिक रूप से गलता धाम पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के नाम से जाना जाएगा और इसी नाम से इसके सभी शेड्यूल, टिकट और घोषणाएं की जाएंगी।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक शशि किरण ने भी इस परिवर्तन की पुष्टि करते हुए बताया कि यह निर्णय धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। गलता धाम जयपुर में स्थित एक प्राचीन धार्मिक स्थल है, जिसे हनुमानजी के प्रमुख मंदिरों में से एक माना जाता है। ऐसे में इस ट्रेन के नाम को इस धार्मिक स्थल से जोड़कर स्थानीय भावनाओं को सम्मान देने का प्रयास किया गया है।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस नाम परिवर्तन की जानकारी रखें, ताकि उन्हें टिकट बुकिंग, स्टेशन घोषणाओं और अन्य सुविधाओं में किसी प्रकार की असुविधा न हो। गलता धाम पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित समय और रूट के अनुसार ही संचालित होती रहेगी। यह कदम रेलवे की ओर से धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक पहचान को सम्मान देने की दिशा में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है।