अफवाह के कारण भीड़ ने महिला को नग्न कर सड़कों पर घुमाया, पीटा

download (3)काहिरा। मिस्त्र की राजधानी काहिरा में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां भीड़ ने न सिर्फ एक बुजुर्ग महिला की बर्बरता से पिटाई की बल्कि उसके कपड़े भी फाड़ दिए गए। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को नग्न कर सड़कों पर भी घुमाया। उपद्रवियों ने ईसाई परिवारों के करीब 7 घरों को भी फूंक दिया।

विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि करीब 300 उपद्रवी युवकों ने दक्षिणी मिस्त्र के एक गांव में यह बर्बर सलूक किया। फिलहाल पुलिस ने 6 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 12 की तलाश जारी है।

अफवाह के बाद हुई हिंसा

कॉप्टिक चर्च के मुताबिक, एक ईसाई युवक द्वारा मुस्लिम महिला से संबंध रखने की अफवाह उड़ने के बाद हिंसा का यह तांडव हुआ। चर्च के मुताबिक यह मामला 20 मई को रात 8 बजे का है। पुलिस ने करीब दो घंटे बाद प्रतिक्रिया दी। तब तक घटना को अंजाम देने वाले अराजक तत्व भाग चुके थे।

खबरों के अनुसार, जिस महिला को अर्धनग्न कर सड़क पर घुमाया गया, वह उस व्यक्ति की मां थी, जिसके साथ मुस्लिम महिला का अफेयर होने की अफवाह उड़ाई जा रही थी। घटना के बाद पीड़ित महिला ने चर्च के नेताओं से मुलाकात की और घटना की पूरी जानकारी दी।

काहिरा से दक्षिण में स्थित सूबे में हुई यह हिंसा दोनों समुदायों के बीच तनाव का परिचायक है। मुस्लिम बहुल देश में ईसाईयों और मुसलमानों के बीच विवाहेतर संबंधों को हराम माना जाता है। कॉप्टिक चर्च ने इस घटना को अनफेयर ट्रीटमेंट करार दिया है। मिस्त्र में ईसाइयों की आबादी महज 10 फीसद है।

पुलिस पर उठे सवाल

पुलिस को पहले ही बता दिया गया था कि ईसाई परिवारों को गांव वालों की तरफ से धमकियां मिल रही हैं, लेकिन उन्होंने कोई कदम उठाने की बजाय उपद्रवियों को पूरा मौका दिया।

उन्होंने कहा, ‘हमारे बचाव के लिए किसी ने कुछ नहीं किया और पुलिस ने भी पहले से कोई कदम नहीं उठाए। हम जंगल या जनजातीय समाज में नहीं रह रहे हैं। यह पूरी तरह गलत है कि कोई भी अपने आप को जज, पुलिस या शासक घोषित कर दे और इस तरह का बर्ताव करे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button