अफगानिस्तान ने दर्ज की एशिया कप की सबसे बड़ी जीत, ओपनर में हांगकांग को किया धराशायी

एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रनों से हराकर शानदार आगाज किया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए जिसमें सेदिकुल्लाह अटल और अजमतुल्लाह उमरजई के अर्धशतक शामिल थे। जवाब में हांगकांग 94 रन पर ही सिमट गया। अजमतुल्लाह उमरजई ने अफगानिस्तान के लिए टी20 में सबसे तेज अर्धशतक बनाया। यह एशिया कप टी20 इतिहास में अफगानिस्तान की सबसे बड़ी जीत थी।

AFG vs HK Asia Cup T20: अफगानिस्तान ने एशिया कप 2025 का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया। 9 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-B मुकाबले में अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए। सेदिकुल्लाह अटल और अजमतुल्लाह उमरजई ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली। इसके बाद गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और हांगकांग को 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 94 रन पर ही रोक दिया।

AFG की एशिया कप T20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत
दरअसल, हांगकांग (AFG vs HK Asia Cup 2025) पर 94 रन से मिली जीत, अफगानिस्तान की एशिया कप टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत और कुल मिलाकर ये एशिया कप टी20 की तीसरी सबसे बड़ी जीत रही।

एशिया कप के इतिहास में टी20 फॉर्मेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत पाकिस्तान (155 रन) ने साल 2022 में शारजाह में हांगकांग के खिलाफ दर्ज की थी। वहीं, भारत ने 101 रन से सबसे बड़ी जीत 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ दर्ज की थी।

उमरजई ने जड़ा सबसे तेज अर्धशतक
एशिया कप 2025 के ओपनर मैच में अजमतुल्लाह उमरजई ने अफगानिस्तान के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों पर यह कारनामा किया, जिसमें पांच छक्के और दो चौके शामिल थे। इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद नबी (21 गेंद बनाम आयरलैंड, 2017) और गुलबदीन नैब (21 गेंद बनाम भारत, 2024) के नाम था।

अफगानिस्तान के सबसे तेज अर्धशतक (T20I):
अजमतुल्लाह उमरजई – 20 गेंद (हांगकांग, 2025)
मोहम्मद नबी – 21 गेंद (आयरलैंड, 2017)
गुलबदीन नैब – 21 गेंद (भारत, 2024)
नजीबुल्लाह जादरान – 22 गेंद (यूएई, 2016)
हजरतुल्लाह जजई – 22 गेंद (आयरलैंड, 2018)

Asia Cup T20 में सबसे बड़ी जीत का अंतर
155 रन – PAK Vs HK, शारजाह, 2022
101 रन – IND vs AFG, दुबई, 2022
94 रन – AFG Vs HK, अबू धाबी, 2025
71 रन – UAE Vs Oman, मीरपुर, 2016
66 रन – AFG vs HK, मीरपुर, 2016

हांगकांग शुरुआत से ही बैकफुट पर दिखी
एशिया कप 2025 के ओपनिंग मैच में 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की टीम शुरुआत से ही बैकफुट पर दिखी।

टीम ने शुरुआती तीन विकेट केवल 13 रनों पर गंवा दिए। स्कोर 22 तक पहुंचते-पहुंचते एक और विकेट और दो रन आउट हो गए। इसके बाद गुलबदीन नैब और फजलहक फारूकी ने दो-दो विकेट लेकर हांगकांग को और पीछे धकेल दिया। आखिर में हांगकांग 20 ओवर में सिर्फ 94 रन ही बना सका और अफगानिस्तान ने 94 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button