अफगानिस्तान के काम न आई राशिद खान की तूफानी पारी

ट्राई नेशन सीरीज (त्रिकोणीय सीरीज) के पहले टी20I मैच में पाकिस्तान ने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर शानदार जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने यूएई के शारजहा में खेले गए मैच में अफगानिस्तान को 39 रन से मात दी। तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने घातक गेंदबाजी की।

मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 143 रन बनाकर सिमट गई।

कप्तान जड़ा अर्धशतक

पाकिस्तान की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही, जिसकी उम्मीद कप्तान ने की थी। टीम ने 83 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, कप्तान सलमान आगा ने एक छोर संभाले रखा और छोटी-छोटी साझेदारियां कर टीम को एक फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया।

टीम के लिए साहिबजादा फरहान ने 21, सैम आयूब ने 14, फखर जमान ने 20, हसन नवाज ने 9, मोहम्मद नवाज ने 21 रन, मोहम्मद हारिस ने 15 और फहीम अशरफ ने 14 रन का योगदान दिया। कप्तान आगा ने नाबाद 53 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद ने दो विकेट लिए।

पांच रन के अंदर गिरे 5 विकेट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम शुरू से ही लड़खड़ा गई। इब्राहिम जादरान 9 रन बनाकर पवेलियन क्या लौटे विकटों की झड़ी सी लग गई। 97 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते अफगानिस्तान ने 7 विकेट गंवा दिए। पांच रन के अंदर टीम ने पांच विकेट गंवाए।

राशिद खान ने खेली तूफानी

हालांकि, विकेटों की पतझड़ के बीच कप्तान राशिद खान ने 16 गेंद पर 39 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान राशिद खान ने पांच गगनचुंबी सिक्स जड़े, जिसमें से हारिस रऊफ के एक ओवर में तीन सिक्स शामिल रहे। राशिद जब क्रीज पर थे तो अफगानिस्तान जीत की तरफ बढ़ रहा था लेकिन, उनके आउट होते ही उम्मीद टूट गई।

रऊफ ने लिए चार विकेट

पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ ने 3.5 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट चटकाए। अफगानिस्तान के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। राशिद ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। इसके अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज ने 38 रन का योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button