एक प्यारा सा गिफ्ट दें
गिफ्ट का सिलसिला पहली मुलाकात के बाद शुरू हो जाता है। लेकिन गिफ्ट का महत्व उस वक्त ज्यादा बढ़ जाता है जब गर्लफ्रेंड को मनाना पड़ता है।आमतौर पर लड़के अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट में फूल या चॉकलेट जैसी चीजें देते हैं।लेकिन आप इस तरह का गिफ्ट देने से बचें।उन्हें हमेशा ऐसा उपहार दें जिसे पाकर वह खुश हो सकती है।ऐसी चीज जिसके लिए उसने आपसे बोला हो या प्लान किया हो। इससे शायद आपकी यह चीज उसके मूड को अच्छा करेगी और माहौल में तनाव कम हो सकता है।
गर्लफ्रेंड को उसकी पसंदीदा जगह पर ले जाएं
आप इस चीज को अच्छे से जानते होंगे की आपकी गर्लफ्रेंड की पसंदीदा जगह कौन सी है।अगर कभी आपका अपनी गर्लफ्रेंड से झगड़ा हो जाए तो उसे मनाने के लिए उसे उसकी पसंदीदा जगह पर ले जाएं।आपके ऐसा करने से आपके पार्टनर को अच्छा महसूस होगा।आपका ऐसा करना निश्चित ही उसे झगड़े को भुलाने और एक नए रिश्ते की शुरूआत करने में मदद करेगा।
बिताएं हुए पलों को याद कराएं
कहते हैं कि पुरानी बातें अक्सर दुख पहुंचाती हैं लेकिन हमेशा ऐसा हो ये जरूरी भी नहीं है।अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बिताए गए उन सभी खूबसूरत पलों को एकसाथ बैठकर याद करें।
पार्टनर को स्पेस दें
रिलेशनशिप में स्पेस और समय दोनों जरूरी होते हैं। इन दोनों बातों पर न ध्यान देने के कारण अक्सर पार्टनर के बीच झगड़ा होने लगता है।यदि आप इन सबसे बचना चाहते हैं तो इन दो बातों का ख्याल जरूर रखें। इसके अलावा झगड़ा होने के बाद एक दूसरे को स्पेस देना बिल्कुल ना भूलें।