अनुष्का शर्मा के फैशन लेबल ‘नुश’ पर लगे इस आरोप के कारण लेना पड़ा ये बड़ा फैसला
मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपने फैशन लेबल्स के साथ दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर की तरह मशहूर हस्तियों के बेड़े में शामिल तो हो गई लेकिन एक हकीकत ये भी है कि वे 10 दिनों के भीतर ही विवादों के बीच घिर गई हैं
गौरतलब हो अनुष्का ने दस दिन पहले बॉलीवुड स्टार सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण की तरह अपना कपड़ों का ब्रैंड ‘NUSH’ लांच किया है। इस ब्रैंड के साथ उनकी चाह तो अपनी निजी शैली के जरिए बैंडवैगन में शामिल होने की थी लेकिन दुर्भाग्य से अनुष्का के लिए चीजें खराब हो गईं।
ब्रैंड लांचिग के पहले दिन ही अनुष्का के ‘NUSH’ ब्रैंड पर डिजाइन कॉपी करने का गंभीर आरोप लगा। ‘फिल्मफेयर’ की रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का की न्यू ब्रैंड कंपनी पर चीनी रिटेलरों से कपड़ों के डिजाइन कॉपी करने का आरोप लगा है।
फिर अनुष्का के बयान ने मामले को ओर तूल दे दी जब वे बोलीं ‘उन्होंने खुद इन कपड़ों को डिजाइन नहीं किया है। उन्होंने साइट पर अन्य डिज़ाइनों को देखकर उन्हें तैयार करने के लिए दिमाग खर्च किया है। इसके लिए उन्हें घंटों बिताने पड़े हैं। अनुष्का ने कहा कई बार उन्हें इन सब में नौ घंटे से भी ज्यादा का वक्त लग जाता था। इस दौरान उनकी मां को ही उन्हें खाने के लिए याद दिलाना पड़ता था।’
उनकी सहयोगी कंपनी सुदिती इंडस्ट्रीज ने कहा है कि कुछ डिजाइनों को हटा दिया गया है। इससे पहले सुदीति इंडस्ट्रीज के सीएमडी ने 10 अक्टूबर को एक बयान में कहा था, “हमारे ब्रांड ‘NUSH’ के कुछ डिज़ाइनों में समानता के बारे में हमें अभी पता चला है। इस पर हम सख्त कार्रवाई करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का के ब्रैंड पर चीनी वेबसाइटों से कपड़ों के डिजाइन कॉपी करने का आरोप लगा था।