अनुष्का अपने पति के साथ कोजी लुक में आई नजर, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किया ऐसे कमेंट

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने काम से समय निकालकर एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश करते हैं । इस समय इंडियन क्रिकेट टीम के दुनियाभर में कई मैच होने वाले हैं और अनुष्का हर जगह विराट के साथ नजर आ रही हैं ।अनुष्का अपने पति के साथ कोजी लुक में आई नजर, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किया ऐसे कमेंट

इंग्लैंड में मैच के बाद दोनों को जब भी मौका मिला, वे साथ में घूमते नजर आए । हाल ही में विराट और अनुष्का की एक तस्वीर सामने आई है । दोनों कार में बैठे हैं और अनुष्का अपने पति के साथ कोजी लुक में नजर आ रही हैं ।

गॉगल लगाए अनुष्का और विराट काफी स्टाइलिश लग रहे हैं । फोटो पर यूजर्स के फनी कमेंट भी आ रहे हैं । इससे पहले अनुष्का का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो विराट को क्रिकेट मैदान पर चियर करने के लिए किस दे रही थीं । उनके फ्लाइंग किस कैमरे में कैद हो गए।

अनुष्का के साथ शिखर धवन की पत्नी भी बैठी थीं । दोनों ही अपने पति का हौसला बढ़ाते हुए दिखी थीं। दोनों ने साथ में अपने पति को फ्लाइंग किस दिया । अनुष्का-विराट की शादी में भी शिखर और उनकी पत्नी जमकर झूमे थे ।

https://www.instagram.com/p/Bla3P77gTYe/?taken-by=virat.kohli

Back to top button