जानें क्यों अनिल कपूर ने आमिर खान को दे डाली ये स्पेशल सलाह, कहा…

बॉलीवुड के फॉरएवर यंग एक्टर अनिल कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मलंग ‘ के लुक को लेकर सबकी निगाहों में छाए हैं. वहीं अब अनिल कपूर ने एक ऐसी बात का खुलासा किया है जिसे सुनकर सब दंग रह गए हैं. अनिल कपूर ने बताया है कि उन्होंने हमेशा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को एक बड़ी सलाह दी थी.

अनिल कपूर फिल्म ‘मलंग ‘ के ट्रेलर लॉन्च पर अपने को-स्टार्स आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी, एली अवराम व फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी और निर्माता लव रंजन, भूषण कुमार, अंकुर गर्ग और जय शेवाक्रमण के साथ मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इसी बीच उन्होंने आमिर के साथ वाले इस किस्से को सुनाया. जिसे सुनकर सब दंग रह गए.

हिंदी फिल्म उद्योग में कैंप कल्चर के बारे में बात करते हुए व ‘मलंग’ के निर्माताओं की सराहना करते हुए कपूर ने कहा, “मेरा मानना है कि हमें अंकुर (गर्ग) और लव (रंजन) जैसे निमार्ताओं की जरूरत है. मैंने मोहित (सूरी) से कहा है कि वे उनके साथ फिल्में बनाना जारी रखें. मैंने हमेशा से फोन पर आमिर खान से कहा कि आप को राजू हिरानी का साथ नहीं छोड़ना चाहिए. जब भी दोनों की फिल्में देखता हूं तो आमिर से उन्हें कभी नहीं छोड़ने को कहता हूं. मुझे हमेशा लगता है कि अगर आपने एक अच्छी टीम बना ली है तो फिर उसके साथ बने रहना चाहिए.”

लोगों के दिलों में आग लगा रही है नोरा फतेही की ये वायरल तस्वीर

अनिल कपूर ने अपने 40 साल के अभिनय करियर में कई निर्देशकों और निर्माताओं के साथ काम किया है. फिल्म मलंग (Malang) वेलेंटाइन वीक में 7 फरवरी 2020 को रिलीज होगी. (इनपुट IANS से भी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button