अनंत चतुर्दशी 2018: रविवार को एेसे करें अनंत स्वरूप का व्रत एवम् पूजन आैर गणपति विर्सजन

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष में अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है। इस वर्ष 23 सितंबर 2018 को पड़ रहे इस पर्व पर भगवान के अनंत स्वरूप की पूजा की जाती है। पंडित दीपक पांडे से जानें इसका महातम्य।