अदाणी ग्रुप में LIC का कितना निवेश?

यदि आप भी सोच रहे थे या जानना चाहते थे कि आखिर LIC ने अदाणी ग्रुप में कितना पैसा लगा रखा है तो यह खबर आपके काम की है। साथ ही क्या सरकार ने इसमें कोई भूमिका निभाई है? संसद का शीतकालीन सत्र आज सोमवार से शुरू हो गया है। ऐसे में संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दिए गए जवाब से अब तस्वीर साफ हो गई है कि LIC की अदाणी ग्रुप में कितना निवेश है?

क्या LIC ने हाल ही में अदाणी ग्रुप में निवेश किया है?
संसद में बताया गया कि LIC ने मई 2025 में अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (APSEZ) के जारी 5,000 करोड़ रुपये के सिक्योर्ड NCDs में निवेश किया है। यह निवेश LIC ने अपनी ड्यू डिलिजेंस और SOPs का पालन करने के बाद किया गया है।

क्या सरकार ने LIC को अदाणी में निवेश करने का निर्देश दिया था?
इस सरकार ने साफ नहीं कहा है। सरकार के जवाब के मुताबिक वित्त मंत्रालय या विभाग (DFS) LIC को निवेश संबंधी कोई निर्देश या सलाह नहीं देता। LIC अपने निवेश फैसले पूरी तरह खुद लेती है और ये फैसले IRDAI, SEBI व RBI के नियमों के अनुसार होते हैं।

ड्यू डिलिजेंस कौन करता है?
LIC के निवेश को कई स्तरों पर जांचा जाता है। जिसमें समवर्ती लेखा परीक्षक (Concurrent auditors), वैधानिक लेखा परीक्षक (Statutory auditors), प्रणाली लेखा परीक्षक (System auditors), आंतरिक सतर्कता दल (Internal vigilance team) शामिल होती है। साथ ही IRDAI समय-समय पर निरीक्षण करता है। सरकार ने यह भी बताया कि LIC के निवेश पर सीधा सरकारी नियंत्रण नहीं है।

LIC का अदाणी ग्रुप में कुल कितना निवेश है?
साल 2007 और 2025 के डेटा की तुलना के आधार पर, मौजूदा स्थिति काफी अलग है। 30 सितंबर 2025 तक अदाणी समूह में LIC का कुल निवेश ₹48,284.62 करोड़ (इक्विटी + डेट) है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button