जानें क्यों अदनान ने वीडियो शेयर कर कहा- पाकिस्तान शर्म करो, भारत से सीखो

चीन में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. अब तक 300 से अधिक लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई है. दुनियाभर में इस वायरस को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है. सभी देश अपने-अपने नागरिकों को चीन से निकालने का प्रयास कर रहे हैं. भारत ने भी इपने नागरिकों को चीन से निकालने के लिए अभियान चलाया हुआ है. अदनान सामी ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पाकिस्तान की पोल खुल गई हैं.

अदनान सामी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से वीडियो शेयर किया. इसमें एक पाकिस्तानी छात्र भारतीय छात्रों को बस में बिठाते वीडियो दिखा रहा है. इसमें छात्र बता रहा है कि इस बस को जो आप देख रहे हैं, इसमें भारतीय छात्र बैठकर जा रहे हैं. ये भारतीय दूतावास की तरफ से भेजी गई है. ये बस वुहान विश्वविद्यालय में खड़ी है, जो छात्रों को एयरपोर्ट लेकर जाएगी. वहां से इन्हें भारत पहुंचाया जाएगा. बांग्लादेश के नागरिक भी आज निकाल लिए जाएंगे. एक हम पाकिस्तानी हैं, जो यहां फंसे हुए हैं. हमारी पाकिस्तानी सरकार ये कहती है कि आप जिंदा रहो, मरो, या आपको इंफेक्शन हो जाए, हम आपके लिए कुछ नहीं करेंगे और न ही चीन से बाहर निकालेंगे. शर्म करो पाकिस्तान, भारत के कुछ सीखो. भारत अपने नागरिकों का किस तरह ख्याल रखता है.

रैंपवॉक के दौरान जब कार्तिक ने करीना के लिए किया हैरान कर देने वाला काम..

इस वीडियो को शेयर करते हुए अदनान सामी ने लिखा है कि मुस्लिम अपना पूरा जीवन भारत के लिए निष्ठा साबित करने में बिताएंगे. ब्ला-ब्ला-ब्ला. पाकिस्तानी मुसलमानों का क्या फायदा जब सरकार अपने नागरिकों के साथ फेंके गए कचरे की तरह व्यवहार करती है. यह शर्मनाक है.

वैसे पाकिस्तान अपने नागरिकों को चीन से निकालने के लिए मना कर चुका है. बहाना ये बनाया है कि चीन से अपने नागरिकों को निकालना दोनों देशों के रिश्ते के लिए ठीक नहीं है. हम उन्हें यह अहसास नहीं दिलाना चाहते कि हमारे लोग वहां सुरक्षित नहीं हैं.

बता दें कि भारत सरकार ने जब से अदनान सामी को पदमश्री सम्मान देने की घोषणा की हैं, तब से कुछ लोग बवाल कर रहे हैं. सरकार की ओर से अदनान को दिया जाने सम्मान कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है और इस पर सवाल उठ रहे हैं कि ये सम्मान उनसे ले लेना चाहिए क्योंकि वह पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं. इन सब चर्चाओं पर अदनान सामी ने कहा था कि मैं भारतीय नागरिक,मेरी कला को सम्मान मिला.

 

Back to top button