अटारी बॉर्डर पर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा
देशभर में आज 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. भारत-पाकिस्तन की सीमा पर स्थित वाघा बॉर्डर पर भी स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. अटारी बॉर्डर पर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान बीटिंग द रिट्रीट में शामिल होंगे. बता दें कि अटारी पंजाब के अमृतसर में स्थित हैं, जबकि वाघा लाहौर में स्थित है. बॉर्डर पर स्वतंत्रता दिवस के जश्न में बीएसएफ के जवानों का जोश हाई है. बता दें कि कश्मीर को 370 से मिली आजादी के बाद घाटी में पहला 15 अगस्त है. जहां सुरक्षा के कड़ें इंतजामों के बीच जश्न में किसी तरह की कमी देखने को नहीं मिल रही. कश्मीर की शान शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में पूरे देश की आन बान और शान के स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया जा रहा है. वहीं इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बड़े उत्साह के साथ परिसर के अंदर तिरंगा फहराया गया. जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद पाकिस्तान से निष्कासित मौजूदा भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने कहा कि झंडा फहराता रहेगा.