अजय देवगन ने शादी के इतने साल बाद किया बड़ा खुलासा, काजोल से अनबन होने पर करते हैं ये काम

हिंदी सिनेमा में मिस्टर भरोसेमंद का खिताब पा चुके अजय देवगन और कोयल सी कूकने वाली काजोल की शादी के 20 साल पूरे हो गए हैं। इन 20 साल में कभी भी किसी कोने से भी दोनों के बीच किसी तरह की अनबन सामने नहीं आई है।अजय देवगन ने शादी के इतने साल बाद किया बड़ा खुलासा, काजोल से अनबन होने पर करते हैं ये काम

हिंदी सिनेमा में ऐसी कम ही जोड़ियां है जिन्हें दर्शक एक आदर्श जोड़ी के तौर पर देखते हैं। शूटिंग के दौरान खूब मस्ती करने वाले अजय देवगन से जब इस कामयाब शादी का राज पूछा गया तो वह बोले, ‘शादी एक गठबंधन है। और, किसी भी गठबंधन की तरह यहां भी जरूरी नहीं कि दोनों एक जैसे हों। एक अच्छे वैवाहिक जीवन के लिए जरूरी है कि आप गठबंधन के नियमों को मानें और एक दूसरे का सम्मान करें।’

अजय ने आगे कहा, ‘घर में दोनों के बीच आखिर क्यूं अनबन नहीं होती? इस सवाल पर अजय देवगन ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि हमारे विचारों का टकराव नहीं होता लेकिन एक अच्छी बहस और झगड़े में फर्क समझना ही अक्लमंदी है। हम कभी एक दूसरे पर कोई चीज थोपते नहीं हैं और न ही शख्सीयत बदलने की कोशिश करते हैं।’

‘जब हम सामने वाले को अपने जैसा बनाने की जिद छोड़ देते हैं तो आधी परेशानी वहीं खत्म हो जाती है। बाकी की आधी परेशानी दूर करने का तरीका ये है कि हम एक दूसरे पर हक नहीं जताते।’

‘ऐसा भी होता है कि हम एक ही कमरे में घंटों बिना एक दूसरे से बात किए अपना अपना काम करते रहते हैं लेकिन हम दोनों के बीच मूक रहते हुए भी संवाद बना रहता है। पति पत्नी के बीच समझदारों वाली समझदारी होने से ही बात बनती है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button