अगर बना रहे हैं किसी इंटरनेशनल ट्रिप का प्लान, तो सफर को मजेदार बनाने के लिए इन 5 गलतियों से बचें

किसी दूसरे देश घूमने जाना काफी रोमांचक और मजेदार हो सकता है लेकिन सिर्फ तभी जब आपने सही प्लानिंग की हो। हालांकि अक्सर लोग इंटरनेशनल ट्रिप पर जाने से पहले कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते जिसके कारण पूरा मजा किरकिरा हो सकता है। आइए जानें इंटरनेशनल ट्रिप पर जाने से पहले किन गलतियों से बचें।

हर कोई एक न एक बार किसी इंटरनेशनल ट्रिप पर जरूर जाना चाहता है। इसका ख्याल आते ही दिमाग में रोमांच, नई जगहें, कल्चर, खाना और खूबसूरत तस्वीरों भरमार होने लगती है। हालांकि, इस रोमांच को एक बेहतर अनुभव बनाने के लिए सही प्लानिंग (International Trip Planning) और तैयारी की जरूरत होती है।

छोटी-छोटी गलतियां आपकी ट्रिप को मुश्किल और स्ट्रेसफुल बना सकती हैं। आइए जानते हैं उन 5 कॉमन गलतियों के बारे में जिनसे आपको अपनी अगली इंटरनेशनल ट्रिप से पहले बचना चाहिए।

ट्रैवल डॉक्युमेंट्स और वीजा की अनदेखी करना
यह सबसे बड़ी और सबसे महंगी गलती हो सकती है। कई यात्री पासपोर्ट, वीजा और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स को लेकर लापरवाही बरतते हैं। इससे बचने के लिए सबसे पहले, चेक कर लें कि आपका पासपोर्ट एक्सपायरी डेट से कम से कम 6 महीने वैध है।

अपने डेस्टिनेशन के वीजा नियमों की अच्छी तरह से रिसर्च करें। कुछ देश ऑन-अराइवल वीजा देते हैं, तो कुछ को पहले से अप्लाई करने की जरूरत होती है। अपने जरूर डॉक्यूमेंट्स, जैसे- पासपोर्ट, वीजा, फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग आदि की फोटोकॉपी और सॉफ्ट कॉपी हमेशा अपने साथ रखें और एक कॉपी किसी करीबी को भी भेज दें।

ट्रैवल इंश्योरेंस न लेना
विदेश में मेडिकल इमरजेंसी, फ्लाइट कैंसिलेशन, या सामान खोने की स्थिति में ट्रैवल इंश्योरेंस ही आपका सबसे बड़ा सहारा बनता है। इसके बिना, छोटी सी दुर्घटना भी आप पर भारी इकोनॉमिकल बर्डन डाल सकती है। इसलिए अपनी ट्रिप की अवधि और एक्टिविटीज के हिसाब से एक अच्छा ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान जरूर लें। यह आपको इमरजेंसी मेडिकल खर्च, ट्रिप कैंसिलेशन जैसी चीजों से सुरक्षा देगा।

फाइनेंशियल प्लानिंग न करना
बिना बजट के यात्रा पर जाना या सिर्फ कैश कैरी करना एक और आम गलती है। इसलिए पहले से ही अपनी ट्रिप का एक बजट बना लें, जिसमें रहना, खाना, ट्रांसपोर्ट और साइट सींग का खर्च शामिल हो। लोकल करेंसी का कुछ अमाउंट अपने साथ रखें, लेकिन साथ ही अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड को भी इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए एक्टिव करवा लें। अपने बैंक को अपनी यात्रा की तारीखों और डेस्टिनेशन के बारे में जानकारी दे दें, ताकि वे आपके कार्ड को फ्रॉड समझकर ब्लॉक न कर दें।

लोकल कल्चर के बारे में न जानना
हर देश की अपनी एक अनोखी संस्कृति, रीति-रिवाज और मिलने-जुलने के नियम होते हैं। वहां के रिवाजों के बारे में न जानना और उन्हें फॉलो न करना न केवल आपकी बुरी छवि बनाएगा, बल्कि कई बार कानूनी परेशानी का कारण भी बन सकता है। इसलिए आप जिस देश जा रहे हैं, वहां के बारे में थोड़ी रिसर्च जरूर कर लें। उनके पहनावे, खाने-पीने के तरीके, मिलने का ढंग और धार्मिक स्थलों के नियमों के बारे में जरूर जानें।

ओवरपैकिंग करना
जरूरत से ज्यादा सामान पैक करना एक भारी भूल है। इससे न सिर्फ आपको एयरपोर्ट पर एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है, बल्कि हर जगह भारी सूटकेस घसीटने में भी परेशानी होती है। इसलिए हल्के और मिक्स एंड मैच होने वाले कपड़े पैक करें। उन चीजों की एक चेकलिस्ट बना लें जिनकी आपको वाकई में जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button