अगर घर की छत पर कौआ आकर करने लगे ये काम, तो जल्द ही उस घर में किसी सदस्य की मौत पक्की…
समुद्रशास्त्रों के अनुसार शुभ-अशुभ की मान्यता प्राचीन काल से चली आ रही है। यह मान्यता हमारे आस-पास रहने वाले हर पशु-पक्षी से भी जुड़ी हुई हैं।
कौओं से जुड़ी कई शुभ-अशुभ मान्यताएं हिंदू धर्म में व्याप्त है। कौए हर जगह आसानी से देखे जा सकते हैं। कौए हमे शुभ और अशुभ संकेत देते है। कौए के कुछ संकेत हमारे लिए शुभ होते हैं और कुछ अशुभ होते है। आइये दोस्तों आज हम आपको इस ज्योतिष आर्टिकल से कौए से जुड़े कुछ शुभ-अशुभ इशारों के बारे में बताने जा रहे है।
अगर किसी गांव में अधिक संख्या में कौए एकत्रित होकर शौर करें तो उस गांव पर भारी संकट आने की संभावना होती है। अगर किसी के मकान पर कौओं का झुंड आकर शोर मचाये तो मकान मालिक पर जान मॉल का खतरा आ सकता है।
जिन महिलाओं के हाथ में होती है एक रेखा, वो कुछ भी कर ले कभी नहीं बन सकती माँ
अगर किसी व्यक्ति के ऊपर कौआ आकर बैठ जाए, तो उसके धन व सम्मान का विनाश हो सकता हैं। अगर किसी महिला के सिर पर कौआ बैठता है तो उसके पति को भारी संकटों का सामना करना पड़ सकता है।