अगर आपके शरीर में नजर आने लगे ये 7 संकेत, तो समझ जाइए आने वाली हैं ये बड़ी परेशानियां

महिलाओं के शरीर में हॉर्मोन्स से जुड़े कई बदलाव होते हैं। पीरियड्स के पहले और बाद में भी महिलाओं के हॉर्मोन्स में बदलाव देखने को मिलते हैं। सबसे ज्यादा जिन हॉर्मोन्स का स्तर घटता बढ़ता है वो हैं ऐस्ट्रोजेन, प्रोजेस्टेरॉन और सेक्स हॉर्मोन टेस्टोस्टेरॉन।अगर आपके शरीर में नजर आने लगे ये 7 संकेत, तो समझ जाइए आने वाली हैं ये बड़ी परेशानियां

महिलाओं के शरीर में हार्मोन्स का संतुलन ना होना आजकल एक बड़ी समस्या बन चुका है। आज हम आपको ऐसे 7 संकेतों के बारे में बता रहे हैं जो आपके शरीर में नजर आने लगे तो समझ जाएं कि आपके शरीर में हॉर्मोन्स की गड़बड़ी हो रही है।

जरूरत से ज्यादा बाल झड़ना
महिलाओं में प्रेग्नेंसी के वक्त, प्रेग्नेंसी के बाद और मेनॉपॉज से पहले बहुत ज्यादा झड़ते हैं। अमेरिकन हेयर लॉस असोसिएशन के मुताबिक, महिलाओं के शरीर में मौजूद मेल हॉर्मोन टेस्टोस्टेरॉन जब डीएचटी हॉर्मोन के साथ इंटरप्ले करता है तो एन्जाइम सीधा हेयर फॉलिकल्स पर अटैक करता है, जिससे हेयर फॉलिकल्स को नुकसान पहुंचता है और जरूर से ज्यादा बाल झड़ने लगते हैं।

सोते वक्त पसीना आना
अगर आप रात में सोते समय अचानक पसीने से तर बतर हो जाएं तो इसे नाइट स्वेट कहते हैं। यह भी शरीर में हॉर्मोन्स में गड़बड़ी की तरफ इशारा करता है। हॉर्मोन्स में गड़बड़ी के चलते हमारे शरीर में ऐस्ट्रोजेन का लेवल घट जाता है जिससे शरीर में ओवरहीटिंग पैदा करती है जिससे नाइट स्वेट होता है।

हर समय थकान और कमजोरी होना
हर समय थकान और कमजोरी महसूस होना हॉर्मोनल गड़बड़ी का सबसे बड़ा लक्षण है। स्ट्रेस हॉर्मोन कॉर्टिसोल का लेवल शरीर में सीधे तौर पर सेरोटोनिन के सीक्रिशन पर असर डालता है, जो एक हैपी हॉर्मोन है। अगर आपको थकान और कमजोरी के साथ डिप्रेशन का एहसास होता है तो इसका सीधा इशारा हॉर्मोनल गड़बड़ी की तरफ है।

वजह का अचानक बढ़ना
अगर आपका वजन अचानक बहुत ज्यादा बढ़ने या फिर घटने लगे तो यह भी शरीर में हॉर्मोन से जुड़े बदलाव के बारे में बताता है। शरीर में मौजूद थायरॉइड ग्लैंड मेटाबॉलिज्म से जुड़े हॉर्मोन्स को कंट्रोल करते हैं और इन्हीं की वजह से वजन बढ़ता या घटता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button