अगर आपका भी SBI में है एकाउंट तो ये खबर पढ़कर खुशी से झूम उठेंगे

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग के जरिए नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर सेवा मुहैया कराता है। सेवा का उपयोग एक बैंक से दूसरे बैंक में इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से फंड ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है। देशभर के किसी भी बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर करने के लिए यह सबसे तेज और सहूलियत भरा माध्यम है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में एक खास नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दिया था कि NEFT के जरिए फंड ट्रांसफर का काम 24 घंटे किया जा सकता है। अगर आप भी एसबीआई के ग्राहक हैं और एनईएफटी के जरिए फंड ट्रांसफर करते हैं तो आपको कुछ बातें जरूर जाननी चाहिए।

आपको बता दें कि एनईएफटी से फंड ट्रांसफर करते SBI कोई चार्ज नहीं वसूलता है। एनईएफटी के जरिए फंड ट्रांसफर करने के लिए कोई न्यूनतम रकम की सीमा नहीं है। हालांकि, अगर आप रिटेल कस्टमर हैं तो इसके लिए अधिकतम लिमिट 10 लाख रुपये है।

वहीं एसबीआई के जरिए अब आप 24 घंटे फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके पहले ग्राहकों के लिए एनईएफटी की सुविधा सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक ही था। ये सुविधा बैंक के के​वल वर्किंग डे के समय ही होती थी।

अब एसबीआई के जरिए आप छुट्टी के दिन पर फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके पहले यह सुविधा छुट्टी वाले दिन नहीं उपलब्ध थी। अगर फंड ट्रांसफर करते समय कोई एरर आ जाता है और दूसरे अकाउंट में फंड क्रेडिट नहीं हुआ है तो यह रिफंड कर दिया जाएगा।

Back to top button