सरकार बनी तो गाँवों को 24 घंटे बिजली देंगे: अखिलेश

लखनऊ: सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को ‘आसरा योजना’ के अन्तर्गत 10,067 शहरी गरीब लाभार्थियों को निःशुल्क आवास आवंटन-पत्र दिया। साथ ही 31 शहरों के 2 हजार रिक्शा चालकों को ई-रिक्शा की सौगात दिया। इसके अलावा सीएम अखिलेश ने पेंशन दिवस के अवसर पर पेंशनरों के लिए बायोमेट्रिक सुविधा का शुभारंभ भी किया।
इस दौरान सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादियों ने हर क्षेत्र में काम किया है। इस वजह से एक बार फिर समाजवादियों की सरकार बनने जा रही है। अखिलेश ने कहा कि पत्थर वाली सरकार में जो हाथी लगे हैं वो अपनी जगह से एक इंच भी नहीं हटेे हैंं। उन्होंनेे कहा कि अगली बार सरकार बनी तो गाँवों को 24 घंटे बिजली देंगे।
सीएम अखिलेश ने कहा कि आने वाले समय में यूपी में फोन कारोगे तो आपके सामने पुलिस होगी। ये काम समाजवादियों ने किया। इससे पहले आपको थाने जाना पड़ता था। हमने लोगों की दिक्कतों का समाधान किया है।
सीएम ने कहा कि यूपी ने मोदी सरकार के लिए 73 सांसद दिए हैं। लेकिन केंद्र सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए कोई काम नहीं किया है।