यूपी चुनाव 2017: अखिलेश सरकार के प्रचार पर 515 करोड़ रुपये खर्च

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार ने वित्तवर्ष 2016-17 के बजट में सरकारी विज्ञापन के लिए 515.49 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने आरटीआई के तहत यह जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर को दी है।

अभी अभी: केजरीवाल को चुनाव आयोग की बड़ी चेतावनी, AAP की मान्यता रद्द

अखिलेश यादव

अखिलेश यादव के प्रमोशन पर 515.49 करोड़ रुपये तय किए गए थे

विभाग के वरिष्ठ वित्त और लेखाधिकारी श्रीनिवास त्रिपाठी द्वारा नूतन ठाकुर को दी गई सूचना के अनुसार, चालू वित्तवर्ष में सरकारी विज्ञापनों के लिए 515.49 करोड़ रुपये तय किए गए थे। यही वजह रही कि हर अखबार में लगभग रोजाना पूरे पेज का विज्ञापन छपता रहा है। दिल्ली मेट्रो की बोगियों में भी उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञापन लगते रहे हैं।

अभी अभी: कांग्रेस सपा गठबंधन को लेकर सबसे बड़ा झटका, राहुल ने रख दी ये अजीब शर्त!

गौरतलब है कि यूपी में सात चरणों के लिए होने वाले विधानसभा की शुरुआत 11 फ़रवरी से हो जाएगी और 8 मार्च तक चलेगी। 11 मार्च को परिणाम घोषित किये जाएंगे। वहीँ आज सपा आज अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button