अकेले कमरे में क्या करती हैं लड़कियां? खुद ही कर दिया खुलासा

शादीशुदा महिलाएं हों या लड़कियां, उनके ऊपर हमेशा से ही जिम्मेदारियों का पहाड़ रहता है. लड़कों को तो जल्दी कोई कुछ नहीं कहता है, लेकिन लड़कियों को शुरू से ही खाना बनाने से लेकर अन्य काम सीखाने की कोशिश की जाती है. शायद ऐसा इसलिए, ताकि शादी के बाद वो जब दूसरे घर में जाएं, तो उन्हें कोई परेशानी न हो. लेकिन इससे अलग कुछ लड़कियां आत्मनिर्भर होती हैं. नौकरी करने से लेकर बिजनेस तक संभालती हैं. वो खुलकर अपनी जिंदगी जीती हैं. ऐसी ही कुछ लड़कियों और महिलाओं का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको लगेगा कि अकेले कमरे में लड़कियां ऐसा भी करती हैं? वीडियो में नजर आ रही नौ हसीनाओं ने माहौल दिखाकर खुद ही खुलासा कर दिया है.

इस वीडियो को विशाखा यादव (Vishakha Yadav) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @classy_visky पर शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में ‘आई डॉन्ट नो व्हाट टू डू.. आजा तूझे जन्नत दिखाउंगी’ गाना बज रहा है. अकेले कमरे में लड़कियों की गैंग पार्टी कर रही है. वीडियो पर लिखा है, ‘आप गर्ल्स पार्टी में हैं.’ वीडियो के शुरू में एक लड़की ग्लैमरस तरीके से बिस्तर पर बैठी हुई है, उसका अंदाज काफी बोल्ड है, जिसमें वो हॉले-हॉले कर रही है. इसके बाद नीले शॉर्ट ड्रेस में दूसरी लड़की सामने आती है. फिर तीसरी और चौथी सामने आती हैं. इस तरह से गाने के हर शब्द पर एक लड़की अपना यूनिक अंदाज दिखलाती है. आखिर में सभी एक कमरे में इकट्ठा हो जाती हैं और इस तरह से वीडियो को खत्म हो जाता है.

हालांकि, वीडियो देखने के बाद ऐसा लगा कि ये इनमें से किसी लड़की के बर्थडे सेलिब्रेशन का है, क्योंकि बैकग्राउंड में हैप्पी बर्थडे का स्टिकर दिख रहा है. लेकिन इसे देखने के बाद आपको भी पता चल गया होगा कि लड़कियां पार्टी करने के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं. अकेले में जब वो इकट्ठा होती हैं, तो इसी तरह से मस्ती करती हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विशाखा के अलावा आयुषी, चित्रा, भावना, धारा, श्रेया, साक्षी, शृजा और गार्गी हैं. इस वीडियो को अब तक लगभग 9 लाख बार देखा जा चुका है. वहीं, हजारों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में कमेंट्स आए हैं.

कोई मांग रहा आई, कोई कह रहा ब्यूटीफुल
वीडियो पर कमेंट करते हुए कोई किसी लड़की की आईडी मांग रहा है, तो कोई इन्हें ब्यूटीफुल कह रहा है. परवेज खान ने लिखा है कि पहली वाली का कोई आईडी दे दो. किरण श्रीवास्तव ने कमेंट किया है कि स्क्रॉल करते-करते अप्सराओं के फीड में आ गई. श्रुति ने लिखा है कि उफ्फ! क्या अदाएं हैं. मुझे भी आपके ग्रुप से जुड़ना है. अंकुर वत्स ने कमेंट करते हुए लिखा है कि इस ग्रुप की लड़कियों को डेट मत करना गलती से भाई, वरना रिलेशनशिप तुम्हारी होगी, लेकिन एडवाइस किसी और की. अनुज नाम के शख्स को भी इन लड़कियों के पार्टी में जाना है. उसने कमेंट कर लिखा है कि कभी हमें भी याद किया करो. महिला यूजर रोसेलिया ने लिखा है कि ये सब ऐसे कपड़ें इसलिए पहने हैं, ताकि मर्दों का अटेंशन पा सकें.

Back to top button