अंतिम वक्त में घातक निकला धुरंधर, 47वें दिन की कमाई से पलटा पूरा खेल

बीते साल 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली धुरंधर अब सिनेमाघरों में उल्टी गिनती गिन रही है। बॉक्स ऑफिस पर अब तक रणवीर सिंह स्टारर इस मूवी का प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा है, लेकिन जैसे-जैसे वक्त गुजर रहा है उसके आधार पर धुरंधर की कमाई पर भी असर देखने को मिल रहा है।
धुरंधर का कलेक्शन डबल डिजिट से घिसककर अब सिंगिल डिजिट में आ गया और मूवी आखिरी लड़ाई लड़ती दिख रही है। लेकिन रिलीज के 47वें दिन धुरंधर ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में कमबैक करके दिखाया है। आइए जानते हैं कि मंगलवार को इस मूवी ने कितनी कमाई की है।
47वें दिन कितना हुआ धुरंधर का कलेक्शन
धुरंधर की सफलता का अंदाजा आप इस बात लगा सकते हैं कि रिलीज को दूसरा महीना पूरा होना में ज्यादा समय शेष नहीं बचा है और इस मूवी को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। अब निर्देशक आदित्य धर की ये स्पाई थ्रिलर करोड़ों में कमाई करती हुई नजर आ रही है, जोकि अपने आप में खास उपबल्धि है।
गौर किया जाए धुरंधर के 47वें दिन के कलेक्शन की तरफ तो सातवें मंगलवार को इस मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 1.70 करोड़ का अनुमानित कारोबार किया है, जोकि बीते सोमवार की तुलना में लगभग 20 लाख ज्यादा माना जा रहा है। इस तरह से धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर अंतिम समय में घातक होता हुआ नजर आ रहा है।
इस बीच एक नजर डाली जाए धुरंधर के अब तक के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो वह 885 करोड़ के आस-पास पहुंच गया है। धीरे-धीरे ही सही लेकिन रणवीर सिंह की धुरंधर 900 करोड़ के जादुई आंकड़े को छूने के करीब पहुंच रही है।
रणवीर के करियर की सबसे बड़ी हिट
मालूम हो कि धुरंधर अब अभिनेता रणवीर सिंह के एक्टिंग करियर की सबसे बड़ी हिट मूुवी बन गई है। इससे पहले ये उपलब्धि निर्देशक संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी उनकी फिल्म पद्मावत के नाम थी। सिर्फ रणवीर के करियर की नहीं बल्कि धुरंधर हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली मूवी भी बन चुकी है।





