जुआ-सट्टा, तस्करी और बदमाशों की दें सूचना, एसएसपी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर
बरेली जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने नया प्रयोग किया है। उन्होंने एक फोन नंबर 9917020009 जारी किया है, जिस पर हर समय व्हाट्सएप चालू रहेगा। साक्ष्य के साथ लोग इस नंबर पर अपनी शिकायतें भेज सकेंगे।
एसएसपी ने बताया कि जुआ, सट्टा, पशु तस्करी, अवैध शस्त्र व कारतूस के संबंध में, अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री के संबंध में, इनामी बदमाशों की लोकेशन या अन्य गतिविधियों के बारे में लोग इस नंबर पर सूचनाएं दे सकेंगे। शिकायत के साथ साक्ष्य के तौर पर लोग मेसेज, ऑडियो, वीडियो या दस्तावेज भेज सकते हैं। एसएसपी सीधे इस नंबर को संचालित करने वाली पुलिस टीम से जुड़े रहेंगे और तथ्यात्मक शिकायतों पर जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
जो लोग पहचान खुलने के डर से अधिकारियों के पास या थाने नहीं जाना चाहते, उनके लिए भी सहूलियत दी गई है। उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और ऐसे मामले में पुलिस अपने स्तर से ही कार्रवाई कर देगी। एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि वह इस हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करें और अपराध व अपराधियों के बारे में निडर होकर सूचना दें।