ZTE ने लॉन्च किया पावरफुल बैटरी वाला ब्लेड ए2 प्लस स्मार्टफोन, रैम भी है दमदार

जेडटीई ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन ब्लेड ए2 प्लस लॉन्च किया है। ऑनलाइन खरीदने की चाह रखने वालों को यह फ्लिपकार्ट पर मिलेगा।

जियो लेकर आया ये नया तहलका, जानकर झूम उठेंगे आप

ZTE ने लॉन्च किया पावरफुल बैटरी वाला ब्लेड ए2 प्लस स्मार्टफोन, रैम भी है दमदार

 ब्लेड ए2 प्लस की खासियत इसमें लगी पावरफुल बैटरी है। साथ ही यह रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ आती है। मतलब कि आप फोन को चार्जिंग बैंक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

 इसके अलावा ब्लेड ए2 प्लस में फोटोग्राफी और सेल्फी प्रेमियों के लिए भी शानदार कैमरा दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 8MP का है, वहीं रियर कैमरा 13MP का है। 

 फीचर्स

डिस्प्ले – 5.5 इंच 
कैमरा – 13MP/8MP
रैम – 4GB
मेमोरी -32GB
प्रोसेसर – 1.5GHz ऑक्टाकोर
बैटरी – 5000 mAh

 

कंपनी ने इस फोन की कीमत 11,999 रुपये रखी है। 

 
Back to top button