मलाईका की इस तस्वीर को ZOOM करके देखेंगे तो उड़ जायेंगे होश

सलमान खान की भाभी (एक्स-भाभी) मलाईका अरोड़ा को भला कौन नहीं जानता? बॉलीवुड के बेहतरीन आइटम गानों पर अपने ठुमके से चार चाँद लगाने वाली मलाईका अरोड़ा ने हाल ही में अपने पति अरबाज़ खान से तलाक़ ले कर दुनिया को हैरान कर दिया था. बता दें कि मलाईका अरोड़ा के अरबाज़ खान से दो बच्चे हैं, लेकिन जब उन्होंने डाइवोर्स लिया तो यूँ तो सब सन्न थे लेकिन डाइवोर्स के बाद जब एक एक करके मलाईका अरोड़ा ने अपने हॉट अवतार दिखाना शुरू किया तब तो मानो लोगों को यकीन ही नहीं हुआ.

कहना गलत नहीं होगा कि मलाईका अरोड़ा डाइवोर्स के बाद 10 गुना हॉट हो गयी हैं, लेकिन हाल ही में मलाईका ने एक ऐसा फैशन ब्लंडर कर डाला है जिसके चलते वो इन दिनों सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. जी हाँ बताया जा रहा है कि ही में मलाईका अरोड़ा खान एक पार्टी में पहुंची थीं जहाँ उन्होंने वाइन रेड कलर की हॉट ड्रेस पहनी थी. यूँ तो मलाईका इस ड्रेस में कहर ढा रहीं थी लेकिन क्या आप जानते हैं कि मलाईका अपने इसी ड्रेस के चलते ट्रोल भी खूब हो रही हैं.

जी हाँ दरअसल माज़रा ये है कि मलाईका की ये ड्रेस थी तो बेहद ही हॉट और खूबसूरत थी लेकिन वो इतनी ज्यादा छोटी थी कि लोगों की नज़रें ही इसपर से नहीं हट रही थी. बताया जा रहा है अपने इसी बेहद ही हॉट अवतार के चलते मलाईका अरोरा को लोगों के अभद्र ट्वीट का भी सामना करना पड़ा है. मलाईका अरोड़ा की इस तस्वीर में करीना कपूर, करिश्मा कपूर, करण जौहर जैसी मशहूर हस्तियाँ भी मौजूद थीं, लेकिन लोगों के निशाने पर तो मलाईका ही आयीं. लोगों ने मलाईका की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा कि, “आपको थोड़े ढंग के कपड़े पहनने चाहिए.” तो वहीँ दूसरे यूजर ने बिन मांगी सलाह देते हुए लिखा कि, “मलाइका को अपनी उम्र देखते हुए खुद को ढक कर रखना चाहिए.”वगैरह-वगैरह.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button