जोमैटो के शेयर हुए धड़ाम, ब्रोकरेज फर्म ने घटाया टारगेट प्राइस
फूड डिलीवरी एग्रीगेटर जोमैटो के शेयर 7 जनवरी को लगभग 5 फीसदी तक गिर गए। यह ट्रेड के दौरान 251.55 रुपये के लो-लेवल तक आ गया था। इसकी वजह ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज की रिपोर्ट है। जेफरीज ने जोमैटो के स्टॉक के लिए रेटिंग और टारगेट प्राइस घटा दिया है।
जोमैटो के शेयरों पर जेफरीज की राय
जेफरीज ने जोमैटो स्टॉक के लिए अपनी रेटिंग को ‘Buy’ से घटाकर ‘Hold’ कर दी है। उसने टारगेट प्राइस भी 335 रुपये से कम करके 275 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यही वजह है कि जोमैटो के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है।
जेफरीज ने क्यों घटाई जोमैटो की रेटिंग
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि क्विक कॉमर्स सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है, जहां से जोमैटो के मुनाफे का एक बड़ा हिस्सा आता है। इस सेगमेंट में जोमैटो के ब्लिंकिट का मुकाबला स्विगी के इंस्टामार्ट, जेप्टो और अमेजन जैसी कंपनियों से है। अगर ब्लिंकिट उनसे मुकाबले के डिस्काउंट बढ़ाती है, तो उसका मुनाफा घट सकता है।
Zomato स्टॉक का प्रदर्शन कैसा रहेगा
जेफरीज का मानना है कि 2025 में जोमैटो के शेयरों कंसॉलिडेशन देखने को मिल सकता है, क्योंकि 2024 के दौरान इसमें दोगुने से अधिक तेजी आई थी। उसका कहना है कि स्टॉक की वैल्यूएशन ज्यादा महंगी नहीं है। बस क्विक कॉमर्स स्पेस में बढ़ती प्रतिस्पर्धा चिंता पैदा कर रही है।
जेफरीज के नोट के अनुसार, इस सेक्टर में नई कंपनियों की एंट्री से सबसे डिस्काउंटिंग की लड़ाई बढ़ सकती है, जो मीडियम टर्म की प्रॉफिटेबिलिटी के लिए खतरा पैदा कर सकती है। उसने जोमैटो के लिए EBITDA और प्रॉफिटेबिलिटी अनुमान में 15 फीसदी से अधिक की कटौती की है।
जोमैटो के शेयरों का क्या हाल है?
जोमैटो के शेयरों ने साल 2024 में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान इसने निवेशकों को दोगुने से अधिक रिटर्न दिया। हालांकि, पिछले कुछ समय से इसके शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जोमैटो ने बीते एक महीने में करीब 15 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में इससे निवेशकों 22 फीसदी और 1 साल में 90 फीसदी का मुनाफा हुआ है। जोमैटो का मार्केट कैप 2.29 लाख करोड़ रुपये है।