‘जीरो’ ने दी ‘केदारनाथ’ को टक्कर, समय से पहले ही सारा की डेब्यू फिल्म होगी रिलीज

शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जीरो’ और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘केदारनाथ’ के बीच रिलीजिंग डेट्स को लेकर एक रोचक मोड़ आ गया है। पहले ‘केदारनाथ’ के निर्देशक अभिषेक कपूर ने फिल्म की रिलीजिंग डेट को बदलनेे से साफ इंकार कर दिया था। इसको लेकर अब उन्होंने बड़ा कदम उठाया है।
‘केदारनाथ’ के निर्देशक अभिषेक को ‘जीरो’ के सामने अपने घुटने तब टेकने पड़ ही गए। झगड़े की वजह से अभिषेक चिंता में आ गए और उन्होंने फिल्म की रिलीजिंग डेट को 21 दिसंबर की जगह पर तीन हफ्ते पहले यानी 30 नवंबर कर दी है।
अपनी फिल्म को मुसीबत से निकालने के बाद ‘केदारनाथ’ का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अलावा सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी नजर आएंगी। बता दें कि सारा की यह डेब्यू फिल्म है।
वहीं, ‘जीरो’ की बात की जाए तो इस फिल्म में शाहरुख अलग ही लुक में नजर आएंगे। उनके अलावा इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी नजर आएंगी।
हाल ही में आनंद एल. राय द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जीरो’ का टीजर जारी हुआ था। टीजर में शाहरुख एक बौने के किरदार में नजर आ रहे हैं। हालांकि फिल्म की कहानी को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।