पति की बहनों की आपके घर में रहती है हद से ज्यादा दखल?
कई घरों में आए दिन लड़ाई इसी बात की रहती है कि उनके घर में उनसे ज्यादा उनके पति की बहनों की चलती है। उनका कहना होता है कि उनका पति उनसे ज्यादा अपनी बहनों को तरजीह देता है। इससे घर में आए दिन लड़ाई झगड़े तो होती ही हैं। इसके साथ ही रिश्ते में खटास पैदा होना शुरू हो जाती है।
आपके घर में आपसे ज्यादा आपके हसबैंड की बहनों की तो नहीं दखल रहती है। यह हर घर की समस्या हो सकती है। ऐसी सिचुएशन में कई बार समझ नहीं आता कि क्या किया जाए।
क्योंकि अपनी बहनों के कहने पर पति का चलना एक आम समस्या हो सकती है, खासकर जब बहनें अपने भाई के जीवन में अधिक दखल देने लगती हैं तो यह आपके लिए ज्यादा मुश्किल हो जाता है। हम यहां कुछ सुझाव आपको बता रहे हैं जो आपको इस समस्या से निपटने में मदद कर सकते हैं।
अपने पति से संवाद करें
अपने पति से बात करें और उन्हें बताएं कि आप कैसा महसूस कर रही हैं। उन्हें समझाएं कि आपको लगता है कि वे अपनी बहनों के कहने पर चल रहे हैं। जितना हो सके अपने पति को फेवर में लेकर समझाने की कोशिश करें। उन्हें बताएं कि उनके लिए पहली प्राथमिकता उनका घर पत्नी और बच्चे हैं। जाहिर आप अगर इस तरह समझाती हैं तो यकीनन वो आपकी बात मानने को तैयार होंगे।
पति की बहनों को बताएं अपनी प्रॉब्लम
अपने पति की बहनों से बात करें और उन्हें बताएं कि वह आपके जीवन में बहुत ज्यादा दखल दे रही हैं। उनके ऐसा करने से आपका जीवन प्रभावित हो रहा है। उनकी बहनों को बताएं कि उनके ऐसा करने से आपके परिवार में ज्यादा तनाव पैदा हो रहा है।
बड़ों के साथ बैठकर तीनों एक साथ करें बात
जब आपको लगे कि यह मामला किसी भी तरह हल नहीं हो रहा है तो आप इस मामले में बड़ों का साथ लेकर मामले को सुलझा सकती हैं। इसमें आप अपने माता पिता या सास ससुर के साथ बैठकर अपने पति और उनकी बहनों के साथ बैठकर बात करें। सब लोग आपस में बात करके समस्या का समाधान निकालें।
सीमाएं निर्धारित करें
अपनी सीमाएं निर्धारित करें: अपनी सीमाएं निर्धारित करें और उन्हें अपने पति और बहनों को बताएं। जब आप ऐसा करेंगी तो जाहिर है कि चीजे थोड़ी बदल सकती हैं।
पति को सीमाएं निर्धारित करने के लिए कहें: अपने पति को सीमाएं निर्धारित करने के लिए कहें और उन्हें अपनी बहनों के साथ सीमाएं निर्धारित करने के लिए कहें।
पति का समर्थन प्राप्त करें: अपने पति से समर्थन प्राप्त करें और उन्हें अपनी बहनों के साथ सीमाएं निर्धारित करने के लिए कहें। हो सकता है आपके पति के व्यवहार में कुछ बदलाव आए।
समाधान निकालने के लिए समय लें: समस्या का समाधान निकालने के लिए समय लें और धैर्य रखें। जल्दबाजी में कोई फैसला न लें। इससे कई बार बनती हुई बात बिगड़ सकती है।