इन मजेदार चुटकुलों को पढ़कर आप हो जाएंगे लोटपोट

हंसने से सेहत अच्छी रहती है। अगर आप हंसते रहते हैं, तो तनाव आपके आसपास भी नहीं भटकता है। इसके साथ ही आप हमेशा स्वस्थ रहते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन की तरह कुछ वायरल जोक्स (Viral Jokes) लेकर आए हैं। इन जोक्स को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं सिलसिला…

एक आदमी 2 महीने से अस्पताल में था, जब उसे डिस्चार्ज किया जाने लगा तो उसने महसूस किया कि उसे नर्स से प्यार हो गया है…
उसने सोचा दिल की बात कह देनी चाहिए….
उसने जैसे ही नर्स को देखा तो बोला- आई लव यू नर्स…तुमने मेरा दिल चुरा लिया है…
नर्स- चल हट झूठे, हमने तो तेरी सिर्फ किडनी चुराई है…
आदमी बेहोश….अब दोबारा अस्पताल में भर्ती हैं….
पप्पू- तुम चाय पीने के लिए किस हद तक जा सकते हो?
गप्पू- एक बार तो लड़की तक देखने चला गया था…

गांव की एक खूबसूरत लड़की को होटल में उदास बैठा देख पप्पू बोला…
पप्पू लड़की के सामने रखी कोल्ड ड्रिंक पीकर बोला- ऐसे उदास क्यों बैठी हो यार?
लड़की बोली- आज का दिन बहुत बुरा है।
सुबह ब्यॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया।
रास्ते में कार खराब हो गई।
ऑफिस पहुंची तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया।
अब सुसाइड के लिए कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाया था, वो भी तूने पी ली।

पति- क्या तुम्हें पता है कि गाने में इतनी ताकत होती है कि पानी भी गरम हो जाता है
पत्नी- हां हां जरूर, क्यों नहीं जानती
अब तुम यही सोच लो अगर तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,
तो फिर पानी क्यों नहीं

संता उदास बैठा था…
बंता- क्या हुआ, उदास क्यों बैठा है…?
संता- क्या बताऊं यार, किसी ने कहा कि पेड़ से हमें ‘शीतल छाया’ मिलती है
मैं यहां पेड़ के नीचे तीन दिन से बैठा हूं,
लेकिन न तो शीतल आयी और न छाया…!

पति- आज खाना सासू मां ने बनाया है क्या?
पत्नी- वाह कैसे पहचाना।
पति- जब तुम बनाती थी तो काले बाल निकलते थे … आज सफ़ेद निकला है।

Back to top button