इन चुटकुलों को पढ़कर आप भी रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी

1) संता- स्टेशन जाने का कितना लोगे?

रिक्शावाला- 50

संता- 20 ले लो…

रिक्शावाला- 20 में कौन ले जाएगा?

संता- तुम पीछे बैठो हम ले जाएंगे।

2) लड़की अपने बॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई।

दूसरे दिन..

गर्लफ्रेंड- मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए।

बॉयफ्रेंड- चल पगली! कुछ भी हो….

मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा।

मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं!!!

3) टीचर- कल होमवर्क नहीं किया तो मुर्गा बनाऊंगा।

पप्पू सर मुर्गा तो मैं नहीं खाता,

आप चाहो तो मटर पनीर बना लेना।

(पप्पू का जवाब सुनकर मास्टर जी ने कल के बजाए उसे आज ही मुर्गा बना दिया)

Back to top button