दीवाली-छठ पर मिलेगी कन्फर्म टिकट, इस तरीके से बनेगा आपका काम
दीवाली और छठ जैसे त्योहारों पर ट्रेन टिकट की खूब मारा-मारी देखने को मिलती है। हर कोई इन खास मौकों पर घरवालों के साथ होना चाहता है, लेकिन घर जाने वालों की तादाद इतनी ज्यादा होती है कि टिकट मिल पाना भी मुश्किल हो जाता है। हालांकि कुछ ऐसे तरीके हैं, जिनकी मदद से कन्फर्म ट्रेन टिकट का जुगाड़ हो सकता है। इस मौके पर आप तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। वैसे तो तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) की संख्या लिमिटेड होती है, लेकिन कुछ बेसिक चीजों का ख्याल रख लिया जाए तो आपको दीवाली-छठ जैसे मौकों पर भी टिकट मिलने के चांस बढ़ जाएंगे।
तत्काल टिकट के लिए आजमाएं ये तरीका
- आपको IRCTC की वेबसाइट पर लॉगिन करना है। लॉग इन करने के लिए अपना IRCTC यूजर आईडी और पासवर्ड डालें।
- अगर आपके पास अकाउंट नहीं है, तो “साइन अप” बटन पर क्लिक करें और अकाउंट बनाने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें।
- अब बुक टिकट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां “तत्काल” बुकिंग ऑप्शन सेलेक्ट करें और डेस्टिनेशन, यात्रा की तारीख, ट्रेन नंबर और क्लास जैसी डिटेल भरें।
- अब यात्रा करने वाले का नाम, एड्रेस, डिपार्चर, फोन नंबर जैसी डिटेल भरें।
- अपनी बर्थ प्रेफरेंस चुनें
- रिव्यू करें, जिसके बाद आपको पेमेंट पेज पर भेज दिया जाएगा।
- पेमेंट करने के बाद आपके सामने ई-टिकट डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा।
नोट: तत्काल बुकिंग एसी क्लास के लिए सुबह 10 बजे और नॉन-एसी क्लास के लिए सुबह 11 बजे खुलती है, ट्रेन के रवाना होने से ठीक एक दिन पहले। इसलिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि कुछ समय पहले ही आप वेबसाइट पर लॉगिन कर लिया जाए।
ऐप से तत्काल टिकट बुक करने का तरीका
- ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से ITCTC ऐप डाउनलोड करें और लॉगिन करें।
- अब तत्काल बुकिंग ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- ट्रेन और ट्रैवल की डेट चुनें।
- पैसेंजर की डिटेल भरें।
- बर्थ और क्लास टाइप चुनें।
- रिव्यू और पेमेंट करें।
- ई-टिकट डाउनलोड करने का ऑप्शन होगा। जहां से डाउनलोड कर लें।
इन चीजों का रखें ख्याल
अच्छा इंटरनेट कनेक्शन: धीमा इंटरनेट होने की वजह से टिकट बुक करते वक्त परेशानी आ सकती है। इसलिए अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना बहुत जरूरी है।
अल्टरनेटिव IRCTC ऐप: अगर मेन साइट या ऐप से टिकट बुक नहीं हो पा रही है तो लाइट ऐप या वेबसाइट यूज कर सकते हैं।