IIT गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों की हरकते देख आप भी कहेंगे OMG…विडियो

इन दिनों होस्टल में रहने वाली लडकियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हॉस्टल में रहने वाली इंजीनियर गर्ल्स को दिखाया गया है. इस वीडियो को देखकर आपको पता चलेगा कि लड़कियां हॉस्टल में कितनी मस्ती करती हैं और धमाल मचाने के मामले में कहीं भी लड़कों से कम नहीं हैं.IIT गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों की हरकते देख आप भी कहेंगे OMG...विडियो

यह वीडियो आईआईटी की छात्राओं का है, जो हॉस्टल में एक साथ रहती हैं. वीडियो में जो जानकारी के मुताबिक़ यह वीडियो लड़कियों ने खुद बनाया है. इस वीडियो का नाम रखा गया है ‘क्योंकि सीनियर भी कभी फच्चे थे.’ आपको बता दे कि आईआईटी में सीनियर को फच्चा कहा जाता है.

इस वीडियो में अलग-अलग सिचुएशन के हिसाब से म्यूजिक डाला गया है, जिसमें क्योंकि सास भी बहू थी का म्यूजिक भी शामिल है. लड़कियां रेसलर जॉन सीना के एंट्री म्यूजिक पर रेसलिंग मूव आजमाते, पिलो से लड़ाई करते, मेकअप करते और नाचते-गाते नज़र आ रही हैं. इस वीडियो में लड़कियों की मस्ती देखकर आपको पता चल जायेगा कि लड़कियां कॉलेज लाइफ को कितना एन्जॉय करती हैं.

देखें वीडियो:– 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button