देखिए सफेद चमगादड़, रूई के बॉल की तरह आते हैं नजर
चमगादड़ों को अब तक आपने काला या भूरा देखा होगा. जो अक्सर रात में निकलते हैं और हमें डरा जाते हैं. लेकिन आज हम आपको सफेद चमगादड़ों (Honduran White Bats) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आपको बिल्कुल भी डर नहीं लगेगा. क्योंकि ये रूई के बॉल की तरह नजर आते हैं. छोटे-छोटे और बेहद क्यूट नजर आने वाले इन चमगादड़ों को देखकर आप भी कहेंगे कि ये तो दुनिया के सबसे प्यारे जीव हैं. इनकी खूबियां जबरदस्त हैं.
लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक, रोएंदार सफेद फर और बड़ी पीली नाक-कान वाले ये चमगादड़ सिर्फ 9 ग्राम वजनी होते हैं. मध्य अमेरिका में होंडुरास, निकारागुआ और पनामा में पाए जाने वाले इन चमगादड़ों को ‘होंडुरन व्हाइट बैट’ के नाम से जाना जाता है. इन्हें कैरेबियन व्हाइट टेंट-मेकिंग बैट या कॉटन बॉल-बैट्स भी कहा जाता है. इनकी नाक उलटी होती है, जो इन्हें अन्य चमगादड़ों से अलग करती है. लेकिन धरती पर मौजूद चमगादड़ों की 1400 प्रजाातियों में इनकी संख्या सिर्फ 2 फीसदी है.
पत्तियों के नीचे घर बनाकर रहते
तस्वीर में जो साइज आप देख रहे हैं, यही इनका मैक्सिमम साइज होता है. विशेषज्ञों के मुताबिक, मेल ‘होंडुरन व्हाइट बैट’ फीमेल चमगादड़ों के मुकाबले थोड़े बड़े और भारी होते हैं. ये हेलिकोनिया पौधे की पत्तियों के नीचे घर बनाकर रहते हैं. उन्हें कुतरकर ही अपनी भूख मिटाते हैं. जैसे ही ये पत्तियों को कुतरते हैं, वह नीचे मुड़ जाती है और एक छोटा सा तंबू बन जाता है, जिससे चमगादड़ शिकारियों से छिप सकते हैं.इसलिए इनके लिए टेंट-मेकिंग बैट शब्द यूज किया जाता है.
समूह में 17 चमगादड़ तक रहते
कभी-कभी, कई चमगादड़ एक ही पत्ते से चिपके रहते हैं, जहां वे दिन के दौरान आराम करते हैं. एक समूह में 17 चमगादड़ तक रहते हैं. शोधकर्ताओं ने पहले सोचा था कि नर मादाओं को फिजिकल रिलेशन के लिए आकर्षित करने के लिए तंबू का निर्माण करते हैं, लेकिन 2006 में एक्टा चिरोप्टेरोलोगिका पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन ने पहला सबूत दिया कि मादाएं भी तंबू का निर्माण करते हैं. इससे पुष्टि हुई कि दोनों रहने के लिए तंबू बनाते हैं.
सफेद चमगादड़ शाकाहारी होते
आमतौर पर चमगादड़ कीड़े खाने के लिए जाने जाते हैं. कुछ तो खून भी चूसते हैं, लेकिन होंडुरास के सफेद चमगादड़ शाकाहारी होते हैं. अमूमन यह पत्तियों के नीचे ही अपनी जिंदगी बिताते हैं और शांति से जीना पसंद करते हैं. अंजीर इन्हें खूब पसंद है. इसलिए अक्सर ये अंजीर के पेड़ पर दिन-रात बैठे रहते हैं. इनकी गंध इन्हें अपने पास बुलाती है. हालांकि, होंडुरास के सफेद चमगादड़ को इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर ने रेड लिस्ट में डाल रखा है.क्योंकि ये काफी तेजी से लुप्त होते जा रहे हैं. इन्हें बचाने के लिए कई प्रयास हो रहे हैं. जहां ये रहते हैं, वहां अंजीर के पेड़ तक लगाए जा रहे हैं.