दुबई के ये नजारे देख आप हो जाएगे हैरान, इन तस्वीरों को देख घूम जाएगा आपका सर

हम जब हॉलीवुड फिल्मे देखते हैं तो फिल्म ऐसी अविश्वशनीय बिल्डिंग दिखाई जाती हैं जिसे देखने के बाद बस ये ही लगता हैं की असल जिंदगी में तो नहीं हो सकती ये सब vfx और कंप्यूटर ग्राफ़िक्स का कमाल हैं । पर दुबई में रहने वाले लोगो के लिए होल्ल्य्ववॉड फिल्मो की वो बड़ी बड़ी फिल्मो वाला द्रश्य नार्मल सा लगता हैं क्यूंकि वह अपनी रोजमर्रा की जिंदगी ये ऊँची ऊँची बिल्डिंग देखते ही रहते हैं , दुबाई में काफी ऐसी चीजे भी हैं जिसके बारे में जान्ने के बाद आप को विष्वास ही नहीं होगा की ये चीज भी मुमकिन हैं ।

तो आज हम आप को दुबाई की कुछ ऐसी तस्वीरें बताने जा रहे हैं जिन्हे देखने के बाद आप को विश्वास नहीं होगा और आप ये सब देखने के बाद ईसिस बात का फसोस करेंगे की आप भी दुबाई के शेख क्यों नहीं हैं ।

1.बिल्डिंग के निचे से देखने पर ये द्र्श्य अविश्वाशीन्य सा लगता हैं

2.अगर ऊपर से देखे तो दुबाई सपनो की दुनिया से कम नहीं लगता

3.’King Size’ की होती हैं जीप भी दुबाई में

4.अगर ट्राफिक में जाना आप को पसंद नहीं हैं तो आप इस तरह से अपने स्थान पर जा सकते हैं ।

5. दुबई की पुलिस गलियों में पेट्रोलिंग BENTLEYS, FERRARIS, AND LAMBORGHINIS जैसी गाड़ियों के साथ करती है.

6.यहां तक की दुबाई में आप Vending Machines से आप चॉक्लेट की बजाए सोना भी निकाल सकते हो

7.दुबई के लोगो को गोल्ड बहुत ही ज्यादा पसंद हैं

8.बिल्ली की जगह चिता पालना जयादा सही समझते हैं 

9.जिनको चिता भी कम खतरनाक लगता हैं वे अक्सर बाघ पाल लेते हैं

10. यहां पर मनोरंजन का अंदाज़ भी जुदा है. उदाहरण के तौर पर दुबई की रेसिंग में ऊंटों को इंसान नहीं, रोबोट दौड़ाते हैं.

11. जिन लोगों के पास पैसे ख़त्म हो चुके हैं, उनके लिए स्थानीय बाज़ारों की अलमारियों में खाना रखा रहता है.

12. जिनके पास पर्याप्त पैसा है, उनके लिए इसे ख़र्च करने के कई तरीके हैं, जैसे वो मिठाई के साथ, खाने योग्य GOLD भी ऑर्डर कर सकते हैं, जिसकी कीमत 1000 डॉलर है.

इसे भी पढ़े: प्रदर्शन को रोकने के लिए राजनीतिक हल खोज रहा है पाकिस्तान

13.यहाँ की होटल्स में दीवारों पर अक़्वेरियम की दिवार बनाई जाती हैं

14.समुन्दर से इतनी उचाई पर टेनिस खलते हैं यहाँ के लोग

15.यहाँ Surfing करने का अलग ही मजा हैं 

16. जब बाहर तापमान 50°C से अधिक हो, तो SKIING करने के लिए दुनिया के इस सबसे बड़े मॉल में भी जाया सकता है.

17.यहाँ के लोगो को अलग तरह की बाइक रखने का बहुत ज्यादा शोख हैं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button