यूट्यूब में आ रहा बड़ा अपडेट, यूजर्स बना सकेंगे खुद का रेडियो स्टेशन…
यदि आप भी एक कंटेंट क्रिएटर्स हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। YouTube Music के यूजर्स को जल्द ही एक सुविधा मिलने वाली है जिसके बाद वे खुद का रेडियो स्टेशन चला सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक YouTube इस नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है।
वैसे YouTube पर पर्सनल रेडियो फीचर लंबे समय से है, लेकिन इसे शेयर नहीं किया जा सकता। नए अपडेट के बाद YouTube के पर्सनल रेडियो को शेयर किया जा सकेगा और प्लेलिस्ट बना सकेंगे। फिलहाल इसकी टेस्टिंग बीटा वर्जन पर हो रही है, लेकिन जल्द ही इसे सभी के लिए रिलीज किया जाएगा।
रेडिट यूजर Rolan_Albarico ने इस नए फीचर के बारे में अपने एक पोस्ट में जानकारी दी है। नए अपडेट के बाद यूजर्स रेडियो प्लेलिस्ट को भी पब्लिक कर सकेंगे और लोगों के साथ शेयर कर सकेंगे। नए फीचर्स को यूट्यूब म्यूजिक एप से एक्सेस किया जा सकेगा।
ऐसे ऑन करें पर्सनल रेडियो
यूट्यूब म्यूजिक एप को अपडेट करें।
इसके बाद अपनी प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
अब सेटिंग में जाएं और प्राइवेसी एंड लोकेशन पर टैप करें।
अब Enable public personal radio पर क्लिक करें।
इसके बाद अगले टैब में enable पर क्लिक करके ऑन करें।